ETV Bharat / state

Bihar Heat Wave: पटना और खगड़िया में पारा 44 डिग्री के पार, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट

बिहार में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने इसी को देखते हुए बिहार में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मॉनसून के देरी से आने की वजह से गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है.

बिहार में भीषण गर्मी
बिहार में भीषण गर्मी
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 12:05 PM IST

पटना : बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड लगातार टूट रहा है और प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. जून के महीने में पिछले 4 सालों में गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. गुरुवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान खगड़िया जिले में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना और बाल्मीकि नगर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में प्रचंड गर्मी, अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी

आग उगल रहा सूरज : इससे पहले 2019 में 15 जून को जून महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज की गई थी. बीते 24 घंटे में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सीवियर हीटवेव दर्ज किया गया है और अगले 3 दिनों के दौरान मौसम में कोई खास परिवर्तन के भी आसार नहीं बन रहे हैं. विकी 24 घंटे में प्रदेश के के गिने-चुने जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है और अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक बने रहने की संभावना है.

  • बिहार राज्य के ताप सूचकांक का समतापीय विश्लेषण pic.twitter.com/5QTtT8l7c2

    — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में मॉनसून लेट : मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण के अनुसार प्रदेश में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा और पटना भागलपुर जैसे प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सीवियर हीटवेव की संभावना बन रही है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने के आसार नहीं बन रहे हैं. मॉनसून लेट होने के कारण अगले 4 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है.

हीटवेव को लेकर अलर्ट : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि गुरुवार को देश में केरला में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन मानसून अधिक सक्रिय अभी नहीं बना हुआ है. जिससे बिहार में मानसून के आने में थोड़ी देरी हो सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के सभी जिलों में हीटवेव से सीवियर हीटवेव की संभावना को देखते हुए आम लोगों से अपील की है कि हीटवेव से बचकर रहें.

लू से बचने के लिए रखें सावधानी : चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग से बताई जाने वाली जानकारियों पर अमल करें और धूप में बेवजह बाहर नहीं निकले. दिन में 11: 00 से 4:00 के बीच घर से बाहर निकलने से परहेज करें. घर से बाहर निकली तो प्रचुर मात्रा में पानी पीकर निकलें और अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें. घर के बाहर पशु पक्षियों के लिए किसी कटोरे अथवा बाल्टी में पानी का प्रबंध करें.

पटना : बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड लगातार टूट रहा है और प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. जून के महीने में पिछले 4 सालों में गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. गुरुवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान खगड़िया जिले में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना और बाल्मीकि नगर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में प्रचंड गर्मी, अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी

आग उगल रहा सूरज : इससे पहले 2019 में 15 जून को जून महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज की गई थी. बीते 24 घंटे में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सीवियर हीटवेव दर्ज किया गया है और अगले 3 दिनों के दौरान मौसम में कोई खास परिवर्तन के भी आसार नहीं बन रहे हैं. विकी 24 घंटे में प्रदेश के के गिने-चुने जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है और अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक बने रहने की संभावना है.

  • बिहार राज्य के ताप सूचकांक का समतापीय विश्लेषण pic.twitter.com/5QTtT8l7c2

    — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में मॉनसून लेट : मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो वर्तमान मौसमी विश्लेषण के अनुसार प्रदेश में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा और पटना भागलपुर जैसे प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सीवियर हीटवेव की संभावना बन रही है. अगले 5 दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने के आसार नहीं बन रहे हैं. मॉनसून लेट होने के कारण अगले 4 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है.

हीटवेव को लेकर अलर्ट : मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि गुरुवार को देश में केरला में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन मानसून अधिक सक्रिय अभी नहीं बना हुआ है. जिससे बिहार में मानसून के आने में थोड़ी देरी हो सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के सभी जिलों में हीटवेव से सीवियर हीटवेव की संभावना को देखते हुए आम लोगों से अपील की है कि हीटवेव से बचकर रहें.

लू से बचने के लिए रखें सावधानी : चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग से बताई जाने वाली जानकारियों पर अमल करें और धूप में बेवजह बाहर नहीं निकले. दिन में 11: 00 से 4:00 के बीच घर से बाहर निकलने से परहेज करें. घर से बाहर निकली तो प्रचुर मात्रा में पानी पीकर निकलें और अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें. घर के बाहर पशु पक्षियों के लिए किसी कटोरे अथवा बाल्टी में पानी का प्रबंध करें.

Last Updated : Jun 9, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.