पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर पटना व्यवहार न्यायालय ने गैरजरूरी मामलों की सुनवाई रोक दी है. अब कोर्ट में सिर्फ उन्हीं मामलों की सुनवाई होगी जो अतिआवश्यक और गंभीर होंगे. ऐसा कोर्ट परिसर में भारी भीड़ न जमा होने देने के लिए किया गया है.
बेहद जरूरी मामलों को छोड़कर किसी भी अन्य मामले की सुनवाई पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है. बताते चलें कि पटना व्यवहार न्यायालय में हजारों मामलों की सुनवाई होती है. इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग न्यायालय पहुंचते हैं. लोगों को इसकी जानकारी तब मिली जब वे केस की सुनवाई के लिए वहां पहुंचे.
कोर्ट ने दी हिदायत
दरअसल, कोरोना के वायरस आम लोगों तक न पहुंचे इसको लेकर पटना व्यवहार न्यायालय ने एहतियातन कदम उठाते हुए आगामी 31 मार्च तक अतिआवश्यक और जमानत आवेदनों के मामलों की सुनवाई को लेकर पटना सिविल कोर्ट के बाहर एक नोटिस भी चस्पा किया है. कोर्ट के बाहर चिपकाए गए नोटिस में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि न्यायालय परिसर में अनावश्यक भीड़ न लगाएं. इसके साथ ही न्यायालय परिसर में घुसने वाले व्यक्तियों को मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है.
निराश लोगों ने भी की कोर्ट के फैसले की तारीफ
इस दौरान अधिवक्ताओं से वादियों को यथासंभव न्यायालय परिसर में लाने से परहेज करने की भी ताकीद नोटिस में दी गई है. वहीं अपने केस की सुनवाई के लिए दूर-दराज से आए लोग नोटिस देखकर निराश नजर आए. हालांकि आमलोगों और वकीलों ने कोर्ट के इस फैसले की तारीफ भी की.