ETV Bharat / state

Patna High Court: जल्ला महावीर मंदिर और तालाब पर हुए अतिक्रमण पर हाईकोर्ट में सुनवाई - encroachment on the pond

पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में जल्ला महावीर मंदिर और उसके समीप तालाब पर हुए अतिक्रमण (Encroachment) के मामले पर जनहित याचिका पर सुनवाई की गई.

Patna High Court
Patna High Court
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 11:05 PM IST

पटना: बिहार के पटना सिटी स्थित जल्ला महावीर मंदिर और उसके समीप तालाब पर हुए अतिक्रमण (Encroachment) के मामले पर मंगलवार को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई की.

ये भी पढ़ें- पटना वक्फ बोर्ड की अवैध बिल्डिंग तोड़ने का आदेश, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

बिहार सरकार के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने बताया कि जिस जमीन पर अतिक्रमण मौजूद है, वो जमीन कैडस्ट्रल सर्वे के मुताबिक सरकारी जमीन है. बाद में कुछ लोगों ने मुंसिपल सर्वे के बाद इसे राजस्व रिकॉर्ड में अपने निजी नाम से चढ़वा कर निजी घर बनवा लिया है.

अब निजी लोगों द्वारा अपने नाम से चढ़वाए गई जमीन की जमाबंदी को रद्द करने की कार्रवाई पटना सिटी के एडिशनल कलेक्टर द्वारा की जा रही है. कैडस्ट्रल सर्वे के अनुसार कई सरकारी भूखंडों पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर निजी घरों का निर्माण कर लिया है. पटना हाईकोर्ट के समक्ष मामला आने के बाद जांच की गई.

ये भी पढ़ें- बिहार में वैक्सीनेशन के आंकड़ों से हाईकोर्ट असंतुष्ट, सरकार को दोबारा हलफनामा दायर करने का निर्देश

स्थानीय अंचलाधिकारी ने पटना सिटी स्थित एडिशनल कलेक्टर को पिछले 12 फरवरी को पत्र लिखकर जमाबंदी रद्द करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई. एडिशनल कलेक्टर के समक्ष आदेश अभी लंबित है. मामले पर अगली सुनवाई 17 अगस्त 2021 को होगी.

पटना: बिहार के पटना सिटी स्थित जल्ला महावीर मंदिर और उसके समीप तालाब पर हुए अतिक्रमण (Encroachment) के मामले पर मंगलवार को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई की.

ये भी पढ़ें- पटना वक्फ बोर्ड की अवैध बिल्डिंग तोड़ने का आदेश, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

बिहार सरकार के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने बताया कि जिस जमीन पर अतिक्रमण मौजूद है, वो जमीन कैडस्ट्रल सर्वे के मुताबिक सरकारी जमीन है. बाद में कुछ लोगों ने मुंसिपल सर्वे के बाद इसे राजस्व रिकॉर्ड में अपने निजी नाम से चढ़वा कर निजी घर बनवा लिया है.

अब निजी लोगों द्वारा अपने नाम से चढ़वाए गई जमीन की जमाबंदी को रद्द करने की कार्रवाई पटना सिटी के एडिशनल कलेक्टर द्वारा की जा रही है. कैडस्ट्रल सर्वे के अनुसार कई सरकारी भूखंडों पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर निजी घरों का निर्माण कर लिया है. पटना हाईकोर्ट के समक्ष मामला आने के बाद जांच की गई.

ये भी पढ़ें- बिहार में वैक्सीनेशन के आंकड़ों से हाईकोर्ट असंतुष्ट, सरकार को दोबारा हलफनामा दायर करने का निर्देश

स्थानीय अंचलाधिकारी ने पटना सिटी स्थित एडिशनल कलेक्टर को पिछले 12 फरवरी को पत्र लिखकर जमाबंदी रद्द करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई. एडिशनल कलेक्टर के समक्ष आदेश अभी लंबित है. मामले पर अगली सुनवाई 17 अगस्त 2021 को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.