पटना: राजधानी स्थित एमपी एमएलए के विशेष कोर्ट में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के मामले की सुनवाई आज होगी. बाढ़ पुलिस ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक घर से एके 47 आधुनिक हथियार और ग्रेनेड बरामद का दावा करते हुए उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की है.
बता दें कि बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली' विधायक अनंत सिंह के घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड की बरामदगी होने पर पुलिस ने उनके खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून 'गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम' के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.
दरअसल, साल 2019 में गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित अनंत सिंह के पैतृक आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी. जिसमें पुलिस को एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन, कुछ कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद किए थे. जिसके बाद पुलिस ने आधुनिक हथियार और अग्नेयास्त्र बरामद होने के मद्देनजर सिंह के खिलाफ यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.
क्या है UAPA?
UAPA 'गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम' को वर्ष 1967 में 'भारत की अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा' के उद्देश्य से पेश किया गया था, और इसके तहत किसी शख्स पर 'आतंकवादी अथवा गैरकानूनी गतिविधियों' में लिप्तता का संदेह होने पर किसी वारंट के बिना भी तलाशी या गिरफ्तारी की जा सकती है. इन छापों के दौरान अधिकारी किसी भी सामग्री को ज़ब्त कर सकते हैं. आरोपी को ज़मानत की अर्ज़ी देने का अधिकार नहीं होता, और पुलिस को चार्जशीट दायर करने के लिए 90 के स्थान पर 180 दिन का समय दिया जाता है. इसी साल जून माह में भी पांच अन्य कार्यकर्ताओं को इसी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था.
अनंत सिंह का सियासी सफर
अनंत ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 2005 में जेडीयू के उम्मीदवार के तौर पर बाहूबली नेता सूरजभान सिंह के खिलाफ की थी. इससे पहले अनंत के बड़े भाई दिलीप सिंह मोकामा विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था. वह राबड़ी देवी सरकार में मंत्री थे. जेडीयू से निष्कासित कर दिए जाने पर अनंत ने 2015 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोकामा विधानसभा सीट से चुनाव लडा़ था और विजयी रहे थे.
अनंत सिंह का ऐलान- RJD से लड़ेंगे चुनाव
फिलहाल, मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वो इस बार आरजेडी की टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार वो तेजस्वी यादव को सीएम बनाएंगे और सत्ता की कुर्सी पर उन्हें काबिज करेंगे.