मसौढ़ी: कोरोना संक्रमण गांव-गांव में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के चरमा पंचायत में बने स्वास्थ्य उपकेंद्र में सभी सुविधाएं नदारद हैं. कोरोना के दौर में भी स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं. ग्रामीणों में इसको लेकर गुस्सा भी है और परेशानी भी. स्वास्थ्य उपकेन्द्र बंद रहने से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 192 गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया
लोगों को हो रही परेशानी
चरमा पंचायत की तकरीबन 9 हजार आबादी है. लोगों को तकरीबन 8 किलोमीटर दूर मसौढ़ी मुख्यालय पहुंचकर टीकाकरण करवाना पड़ रहा है. ग्रामीण लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ही टीकाकरण और जांच की सुविधा बहाल की जाए. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड जांच और टीकाकरण हो सके.
कई संक्रमित मरीजों की मौत
पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार निरंजन ने बताया कि शुरुआती दौर में सिर्फ एक दिन टीकाकरण किया गया था. उसके बाद से वह लगातार बंद है. किसी तरह की कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है. वहीं जांच नहीं होने से गांव में कई संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है. अभी भी कई लोग संक्रमित हैं. इसलिए ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सुविधा बहाल करने की मांग की है.