पटना: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत गुरुवार को पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे. मौके पर उन्होंने अस्पताल परिसर में मौजद कोविड वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीएमसीएच अधीक्षक और सुपरिटेंडेंट से कोविड-18 वार्ड, भर्ती मरीज और बेड की संख्या के बारे में जानकारी भी ली. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना.
'ट्रीटमेंट के साथ बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग'
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए प्रत्यय अमृत ने बताया कि उन्होंने विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. उनकी पहली प्राथमिकता ट्रीटमेंट के साथ-साथ टेस्टिंग बढ़ाने की है. पीएमसीएच में गुरूवार से एक आईपीएस रैंक के अधिकारी की तैनाती की गई है. जो इस पीएमसीएच मैं सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और सीधे विभाग को रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने बताया कि वे इस वायरस से बिहार को निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगें.
बिहार में तेजी से फैल रहा संक्रमण
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हालंकि, राहत की बात यह है कि मरीज तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं. बता दें कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक तीन बार स्वास्थ्य विभाग में बदलाव कर चुकें हैं. सबसे पहले उन्होंने विभाग की कमान संजय कुमार को सौंपी थी. इसके बाद उन्होंने दय सिंह कुमावत को नियुक्त किया. लेकिन संक्रमण के रफ्तार को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कमान प्रत्यय अमृत को सौंपी.