पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर थोड़ी ब्रेक लगी है. आंकड़ा 15000 से घटकर 7000 के आसपास आ चुका है. सरकार भी राहत का सांस ले रही है. आईजीआईएमएस के बाद पटना मेदांता हॉस्पिटल में भी कोविड-19 वार्ड शुरू हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- कोविड हॉस्पिटल का हाल तो देखिये, बेड खाली पर मरीजों की नहीं हो रही भर्ती
काफी समय से हो रही थी मांग
बिहार के तमाम बड़े अस्पतालों में कोविड-19 वार्ड स्थापित किया हो चुका था. एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एम्स में पहले से ही कोरोना का इलाज चल रहा था. लंबे समय से यह मांग उठ रही थी कि मेदांता में भी कोरोना का इलाज शुरू किया जाए. आखिरकार प्रशासन ने सहमति दे दी है. वहां भी आज से संक्रमित मरीजों का इलाज शुरू हो गया.
बढ़ायी जाएगी बेड की संख्या
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सकों से बातचीत की. अस्पताल प्रशासन के सुझाव से फिलहाल 50 बेड का कोविड-19 अस्पताल मेदांता में शुरू किया जा रहा है. आने वाले दिनों में बेड की संख्या बढ़ाए जाने की योजना है.
यह भी पढ़ें- पटना: सेना के हवाले किया गया बिहटा ESIC कोविड हॉस्पिटल, सेना की 80 सदस्यीय टीम पहुंची