ETV Bharat / state

एक साल के दौरान बिहार के दिल में छेद वाले 266 मासूमों को मिली नयी जिंदगीः मंगल पांडेय - ईटीवी भारत

बिहार के 266 बच्चों की हार्ट सर्जरी हो चुकी है. दिल में छेद वाले बच्चे अब अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. यह बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कही है. उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च पर इलाज करवाया जा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 5:13 PM IST

पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मासूमों का जीवन स्वस्थ और खुशहाल बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. विभाग द्वारा चलायी जा रही बाल हृदय योजना से एक साल के दौरान राज्य के दिल में छेद वाले 266 बच्चों की सर्जरी (Health Minister Mangal Pandey Statement on Child Heart Surgery) के बाद नई जिंदगी मिली है. विभाग की यह महात्वाकांक्षी योजना न सिर्फ गरीब और मध्यम वर्ग के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है, बल्कि उनका घर भी रोशन हो रहा है. पिछले एक साल से चलायी जा रही यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें- बिहार में जल्द बनेंगे और 200 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बीते फरवरी माह में भी दो बैच नौ और 22 फरवरी को इलाज के लिए अहमदाबाद रवाना किए गए थे. 4 मार्च को अगला बैच पुनः रवाना किया जाएगा. सफल सर्जरी के बाद दिल में छेद वाले बच्चे अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इस योजना के माध्यम से बच्चों का न सिर्फ बेहतर उपचार हो रहा है, बल्कि इन मासूमों को विभाग अभिभावकों के साथ सरकारी खर्च पर हवाई और रेल मार्ग से सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद भेज कर ऑपरेशन भी कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना को चिह्नित किया गया है, जिसमें सत्य साईं हृदय अस्पताल के चिकित्सक भी अपना सहयोग प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि यह योजना एक अप्रेल 2021 से प्रभावी है. हर माह दो-तीन बार बच्चों को सामूहिक इलाज के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है. 13 फरवरी 2021 को प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन अहमदाबाद के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मासूमों का जीवन स्वस्थ और खुशहाल बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. विभाग द्वारा चलायी जा रही बाल हृदय योजना से एक साल के दौरान राज्य के दिल में छेद वाले 266 बच्चों की सर्जरी (Health Minister Mangal Pandey Statement on Child Heart Surgery) के बाद नई जिंदगी मिली है. विभाग की यह महात्वाकांक्षी योजना न सिर्फ गरीब और मध्यम वर्ग के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है, बल्कि उनका घर भी रोशन हो रहा है. पिछले एक साल से चलायी जा रही यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें- बिहार में जल्द बनेंगे और 200 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बीते फरवरी माह में भी दो बैच नौ और 22 फरवरी को इलाज के लिए अहमदाबाद रवाना किए गए थे. 4 मार्च को अगला बैच पुनः रवाना किया जाएगा. सफल सर्जरी के बाद दिल में छेद वाले बच्चे अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इस योजना के माध्यम से बच्चों का न सिर्फ बेहतर उपचार हो रहा है, बल्कि इन मासूमों को विभाग अभिभावकों के साथ सरकारी खर्च पर हवाई और रेल मार्ग से सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद भेज कर ऑपरेशन भी कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना को चिह्नित किया गया है, जिसमें सत्य साईं हृदय अस्पताल के चिकित्सक भी अपना सहयोग प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि यह योजना एक अप्रेल 2021 से प्रभावी है. हर माह दो-तीन बार बच्चों को सामूहिक इलाज के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है. 13 फरवरी 2021 को प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउंडेशन अहमदाबाद के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.