पटना: बिहार कोरोना पर काबू पाने की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है. कोरोना से स्वस्थ मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है और रिकवरी रेट 88 फीसदी से ऊपर है. इसी तरह संक्रमण दर लगातार घट रहा है और यह करीब 1.5 फीसदी तक पहुंच गई है.
राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि शहरी क्षेत्र से लेकर गांवों तक कोरोना को नियंत्रित करने में लोगों को काफी सहयोग मिला है. जांच का दायरा निरंतर बढ़ रहा है. राजधानी में रोज जांच का लक्ष्य 3,700 से बढ़ाकर 5,500 करने की वजह से लोगों ने राहत महसूस की है. अब आरटीपीसीआर या एंटीजन जांच के लिए लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ रहा है.
![statement of health minister mangal pandey regarding corona testing in bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-covidtest-7203553_02092020221958_0209f_1599065398_578.png)
ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता आधार पर जांच की व्यवस्था
इसके अलावे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां प्रवासी श्रमिकों की संख्या ज्यादा है, वहां प्राथमिकता के आधार पर जांच की व्यवस्था की गई है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी लगातार मॉनिटिरिंग कर उन्हें उपयुक्त सलाह दे रहा है. होम क्वारंटीन में रहने वाले लगभग सभी मरीज स्वस्थ हैं फिर भी उन पर विभाग की लगातार नजर है.