पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से दिल्ली में मुलाकात की. मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री कार्यालय में मिलकर पीएम को बिहार में लगातार हो रही बड़ी संख्या में कोरोना जांच (Corona Test) और टीकाकरण (Vaccination) की विस्तृत जानकारी दी. खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीका वाली नाव के द्वारा किये जा रहे टीकाकरण के संबंध में बताया गया.
ये भी पढ़ें: बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे- 'बिहार में 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन'
स्वास्थ्य मंत्री ने इमरजेंसी कोविड रिस्पॉस पैकेज-2 के तहत केंद्र से मिलने वाले सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. मंगल पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार को हर स्तर पर तैयारी करने की बात कही.
मंगल पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री को बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किये जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. इसके अलावे कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर आधारभूत संरचनाओं का विस्तार के अलावा डाॅक्टर्स, नर्स एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की हो रही नियुक्ति के संबंध में भी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: मुंगेर में हाईटेक होगी स्वास्थ्य व्यवस्था, इन योजनाओं को मिली मंजूरी
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री को दुनिया के दूसरे और देश के सबसे बड़े बन रहे 5 हजार 462 बेड के अस्पताल पीएमसीएच की आकृति भेंट की गई. प्रधानमंत्री ने इस कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की प्रशंसा भी की. साथ ही बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जा रहे लगभग 16 सौ नये अस्पताल के भवनों (स्वास्थ्य उपकेंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के निर्माण की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी गई.