ETV Bharat / state

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वैक्सीन के ड्राई रन का लिया जायजा, प्रधान सचिव भी रहे मौजूद - पटना कोरोना वैक्सीन ड्राई रन

पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत स्वास्थ्य मंत्री के साथ मौजूद रहे.

Health Minister Mangal Pandey
Health Minister Mangal Pandey
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:05 PM IST

पटना: कोरोना वैक्सीन के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है. आम लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. बिहार के 3 जिलों में आज ड्राई रन कार्यक्रम संचालित किए गए. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रधान सचिव ने ड्राई रन का जायजा लिया.

"बिहार में पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. पहले वैक्सीन लेने वालों का सैनेटाइजेशन होगा. उसके बाद डेटाबेस से उनका मिलान किया जाएगा और फिर उन्हें वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन देने के बाद आधे घंटे तक उन्हें देख-रेख में रखा जाएगा और फिर घर जाने की इजाजत दी जाएगी"- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

Health Minister Mangal Pandey
ड्राई रन का जायजा लेते स्वास्थ्य मंत्री

ड्राई रन अभियान का जायजा
स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न चरणों का अवलोकन किया. बिहार में पटना, जमुई और बेतिया में वैक्सीनेशन को लेकर आज ड्राई रन चलाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे.

"कोरोना वायरस संक्रमण बचाव संबंधित टीकाकरण अभियान को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इसके साथ किस तरीके से वैक्सीनेशन किया जाना है, उसको लेकर मॉक ड्रिल किया गया. जैसे-जैसे भारत सरकार के गाइडलाइन मिलेंगे, वैसे-वैसे वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा"- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

मॉक ड्रिल का निरीक्षण
बता दें पटना में 3 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना के शास्त्री नगर स्थित प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे ड्राई रन का निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य कर्मियों के सूची की मांग
मंगल पांडे ने बताया कि सबसे पहले वैक्सीनेशन स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा और जिन स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका दिया जाएगा. उनकी सूची बनकर तैयार हो गई है. प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की भी सूची की मांग की गई है. जैसे ही टीका उपलब्ध होगा, तो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों के मोबाइल पर मैसेज भेज कर उन्हें यह जानकारी दी जाएगी कि किस स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उन्हें टीका लेना है.

दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह टीका देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं बड़ी संख्या में लोगों को टीका उपलब्ध कराने के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा यह विषय केंद्र के ध्यान में है और टीकाकरण को लेकर सबके लिए एक नीति बनेगी.

पटना: कोरोना वैक्सीन के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है. आम लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. बिहार के 3 जिलों में आज ड्राई रन कार्यक्रम संचालित किए गए. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रधान सचिव ने ड्राई रन का जायजा लिया.

"बिहार में पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. पहले वैक्सीन लेने वालों का सैनेटाइजेशन होगा. उसके बाद डेटाबेस से उनका मिलान किया जाएगा और फिर उन्हें वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन देने के बाद आधे घंटे तक उन्हें देख-रेख में रखा जाएगा और फिर घर जाने की इजाजत दी जाएगी"- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

Health Minister Mangal Pandey
ड्राई रन का जायजा लेते स्वास्थ्य मंत्री

ड्राई रन अभियान का जायजा
स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न चरणों का अवलोकन किया. बिहार में पटना, जमुई और बेतिया में वैक्सीनेशन को लेकर आज ड्राई रन चलाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे.

"कोरोना वायरस संक्रमण बचाव संबंधित टीकाकरण अभियान को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इसके साथ किस तरीके से वैक्सीनेशन किया जाना है, उसको लेकर मॉक ड्रिल किया गया. जैसे-जैसे भारत सरकार के गाइडलाइन मिलेंगे, वैसे-वैसे वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा"- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

मॉक ड्रिल का निरीक्षण
बता दें पटना में 3 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना के शास्त्री नगर स्थित प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे ड्राई रन का निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य कर्मियों के सूची की मांग
मंगल पांडे ने बताया कि सबसे पहले वैक्सीनेशन स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा और जिन स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका दिया जाएगा. उनकी सूची बनकर तैयार हो गई है. प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की भी सूची की मांग की गई है. जैसे ही टीका उपलब्ध होगा, तो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों के मोबाइल पर मैसेज भेज कर उन्हें यह जानकारी दी जाएगी कि किस स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उन्हें टीका लेना है.

दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह टीका देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वहीं बड़ी संख्या में लोगों को टीका उपलब्ध कराने के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा यह विषय केंद्र के ध्यान में है और टीकाकरण को लेकर सबके लिए एक नीति बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.