ETV Bharat / state

काम पर नहीं लौटे स्वास्थ्य संविदा कर्मी तो विभाग करेगा करवाई- मंगल पांडे

बुधवार से राज्य में 27,000 स्वास्थ्य संविदा कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर होम आइसोलेशन में चले गए हैं. ऐसे में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अनुरोध करते हुए सभी संविदा कर्मियों को काम पर लौटने को कहा है.

मंगल पांडे
मंगल पांडे
author img

By

Published : May 13, 2021, 4:50 PM IST

पटना: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से राज्य के 27,000 स्वास्थ्य संविदाकर्मी काम छोड़कर होम आइसोलेशन में चले गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. स्वास्थ्य कर्मियों को होम आइसोलेशन में चले जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि यह समय हटधर्मी का नहीं बल्कि मानवता को बचाने का है. यदि संविदाकर्मी काम पर नहीं लौटते हैं तो विभाग उन पर करवाई भी कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: बांका: मांग पूरी नहीं होने से स्वास्थ्य संविदाकर्मी नाराज, काला बिल्ला लगाकर कर रहे हैं काम

स्वास्थ्य कर्मियों पर की जा सकती है कार्रवाई
बता दें कि स्वास्थ्य संविदाकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद विभाग से एक पत्र जारी हुआ है. जिसमें बताया गया है कि स्वास्थ्य कर्मी यदि काम पर नहीं लौटते हैं और किसी भी तरह का उपद्रव करते हैं तो, विभाग उन पर कार्रवाई करेगा. स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के होम आइसोलेशन में चले जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उनसे अनुरोध किया है कि वे काम पर लौट आए. क्योंकि इस समय हट धर्मी का नहीं बल्कि मानवता को बचाने का है. उन्होंने कहा कि कर्मियों की मांगों को लेकर संविदा कर्मियों के नेताओं से वार्ता भी की गई थी. उन्हें भरोसा भी दिलाया था कि उनकी मांगों पर विभाग विचार विमर्श कर रहा है.

ये भी पढ़ें: मुंगेरः हड़ताल के बाद अब धरने पर बैठे पारा मेडिकल स्वास्थ्य कर्मी, नियोजन की कर रहे हैं मांग

सीएम नीतीश से की जाएगी बात
मंगल पांडे ने यह भी कहा कि इनकी मांगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार से भी वार्ता की जाएगी. इनकी मांगों को जल्द से जल्द लागू करवाई जाएगी. मंगल पांडे ने कहा कि विभाग प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले को देख रहे हैं. लेकिन उन्होंने उनसे पहले भी अनुरोध किया था और आज भी अनुरोध कर रहे हैं कि काम पर लौट आएं.

पटना: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से राज्य के 27,000 स्वास्थ्य संविदाकर्मी काम छोड़कर होम आइसोलेशन में चले गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. स्वास्थ्य कर्मियों को होम आइसोलेशन में चले जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि यह समय हटधर्मी का नहीं बल्कि मानवता को बचाने का है. यदि संविदाकर्मी काम पर नहीं लौटते हैं तो विभाग उन पर करवाई भी कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: बांका: मांग पूरी नहीं होने से स्वास्थ्य संविदाकर्मी नाराज, काला बिल्ला लगाकर कर रहे हैं काम

स्वास्थ्य कर्मियों पर की जा सकती है कार्रवाई
बता दें कि स्वास्थ्य संविदाकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद विभाग से एक पत्र जारी हुआ है. जिसमें बताया गया है कि स्वास्थ्य कर्मी यदि काम पर नहीं लौटते हैं और किसी भी तरह का उपद्रव करते हैं तो, विभाग उन पर कार्रवाई करेगा. स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के होम आइसोलेशन में चले जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उनसे अनुरोध किया है कि वे काम पर लौट आए. क्योंकि इस समय हट धर्मी का नहीं बल्कि मानवता को बचाने का है. उन्होंने कहा कि कर्मियों की मांगों को लेकर संविदा कर्मियों के नेताओं से वार्ता भी की गई थी. उन्हें भरोसा भी दिलाया था कि उनकी मांगों पर विभाग विचार विमर्श कर रहा है.

ये भी पढ़ें: मुंगेरः हड़ताल के बाद अब धरने पर बैठे पारा मेडिकल स्वास्थ्य कर्मी, नियोजन की कर रहे हैं मांग

सीएम नीतीश से की जाएगी बात
मंगल पांडे ने यह भी कहा कि इनकी मांगों को लेकर सीएम नीतीश कुमार से भी वार्ता की जाएगी. इनकी मांगों को जल्द से जल्द लागू करवाई जाएगी. मंगल पांडे ने कहा कि विभाग प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले को देख रहे हैं. लेकिन उन्होंने उनसे पहले भी अनुरोध किया था और आज भी अनुरोध कर रहे हैं कि काम पर लौट आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.