ETV Bharat / state

कोरोना को मात देने में बिहार अव्वल, देश के पहले पायदान पर पहुंचाः मंगल पांडेय - patna

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे में एक दिन में एक लाख 76 हजार 511 लोगों के कोरोना सैंपल जांच होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने में भी बिहार अव्वल है.

patna
पटना
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 9:39 PM IST

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे में एक दिन में एक लाख 76 हजार 511 लोगों के कोरोना सैंपल जांच होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने में भी बिहार अव्वल है. बिहार न सिर्फ कोरोना से स्वस्थ होने के मामले में देश में पहले पायदान पर है. बल्कि एक दिन में सर्वाधिक पौने दो लाख से ऊपर जांच करने वाला देश का पहला राज्य है.

91.63 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह आम लोगों में आयी जागरूकता और सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में किये जा रहे इजाफा के कारण ही संभव हो सका है. मंगल पांडेय ने कहा कि अब तक करीब एक लाख 54 हजार लागों ने कोरोना को मात दी है और यह सिलसिला लगातार जारी है. पिछले एक सप्ताह में रिकवरी रेट में जबरदस्त इजाफा हुआ है और रिवकरी रेट 91.63 है. वहीं दूसरी ओर पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1555 नये मामले समाने आये हैं, जो राज्य के लिए शुभ संकेत है.

जल्दी ही कोरोना से पूरी तरह मुक्त होगा बिहार
मंगल पांडेय ने भरोसा जताया कि जल्दी ही बिहार कोरोना से पूरी तरह मुक्त होकर सामान्य जीवन की पटरी पर लौट आएगा. इसके लिए लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना और जागरूक रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से कोरोना पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज करने और जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमण दर कम करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे में एक दिन में एक लाख 76 हजार 511 लोगों के कोरोना सैंपल जांच होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने में भी बिहार अव्वल है. बिहार न सिर्फ कोरोना से स्वस्थ होने के मामले में देश में पहले पायदान पर है. बल्कि एक दिन में सर्वाधिक पौने दो लाख से ऊपर जांच करने वाला देश का पहला राज्य है.

91.63 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह आम लोगों में आयी जागरूकता और सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में किये जा रहे इजाफा के कारण ही संभव हो सका है. मंगल पांडेय ने कहा कि अब तक करीब एक लाख 54 हजार लागों ने कोरोना को मात दी है और यह सिलसिला लगातार जारी है. पिछले एक सप्ताह में रिकवरी रेट में जबरदस्त इजाफा हुआ है और रिवकरी रेट 91.63 है. वहीं दूसरी ओर पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1555 नये मामले समाने आये हैं, जो राज्य के लिए शुभ संकेत है.

जल्दी ही कोरोना से पूरी तरह मुक्त होगा बिहार
मंगल पांडेय ने भरोसा जताया कि जल्दी ही बिहार कोरोना से पूरी तरह मुक्त होकर सामान्य जीवन की पटरी पर लौट आएगा. इसके लिए लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना और जागरूक रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से कोरोना पीड़ित मरीजों को बेहतर इलाज करने और जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमण दर कम करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.