पटना: कोरोना संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में त्राहिमाम है. सभी देश इसको लेकर वैक्सीनेशन पर काम भी कर रहे हैX. लेकिन इन सबके बीच देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके बाद बिहार में भी इसको लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बिल्कुल कम है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी सावधानी बरत रही है.
'कोरोना पर बिहार में काबू तो पा लिया गया है. जिस तरह से पहले मरीज मिलते थे अब वैसी स्थिति नहीं है. अब मरीजों की संख्या में कमी आई है. जितनी संख्या में मरीज मिल रहे हैं उससे कई गुना अधिक मरीज ठीक भी हो रहे हैं. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर केन्द्र सरकार सावधान है. ब्रिटेन में जो मरीज मिले हैं , उसके बाद से जितने लोग वहां से यहा आए हैं ,उनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जा रहा है. बिहार में नय केस के मामले सामने नहीं आए हैं. बिहार का स्वास्थ्य विभाग लगातार इस मामले पर अपनी नजर बनाये हुए है. सावधानी बरतने के लिए हम लोग भी लगे हुए हैं और लोगों को भी अलर्ट कर रहे हैं.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री.
सभी चुनौतियों का डट कर किया मुकाबला
वहीं, कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने 4 जनवरी से स्कूल खोलने का आदेश दे दिया है. इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि हमारे सामने जितनी भी चुनौतियां आई हैं, उसका हम लोगों ने डट कर सामना किया है. हमलोग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मार्च से लेकर कई परिस्थितियों का सामना करते हुए हम लोग आगे बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग के सामने भी कई तरह की चुनौतियां हैं. त्योहार हो या इलेक्शन हमने सभी चुनौती को स्वीकार किया है. आगे भी सरकार की तरफ से जो निर्णय लिया जायेगा, हम सब उसपर काम करेंगे.