ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार में डॉक्टरों की कमी की बात स्वीकारी, कहा- जल्द होगी बहाली

बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा किया. वहीं, अलग-अलग मुद्दों पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया. आरजेडी ने बिहार में डॉक्टरों की मौजूदा संख्या पर सवाल किया, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों की कमी की बात स्वीकार की. हालांकि विपक्षी सदस्यों के व्यवहार पर नाराज दिखे, इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से भी की.

patna
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 1:10 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डॉक्टरों की कमी की बात स्वीकार की. उन्होंने सदन में एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में डॉक्टरों के 10 हजार 6 पद स्वीकृत हैं, जिसमें मात्र 4 हजार 72 पद ही भरे हैं. उन्होंने सदन में सदस्यों को भरोसा दिलाया कि रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टरों की जल्द ही बहाली होगी.

आरजेडी विधायक शिवचन्द्र राम के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि डॉक्टरों की कमी दूर करने की प्रक्रिया जारी है. खाली पड़े छह हजार पदों पर डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, सदन में विपक्षी सदस्यों के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्य बार-बार उंगली दिखाते हैं, यह ठीक नहीं है. मेरा स्वभाव इस तरह का नहीं है और हम उम्मीद करते हैं कि विपक्ष के लोग अच्छा व्यवहार करेंगे.

patna
विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी

विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने आरजेडी विधायक ललित यादव को बार-बार व्यवधान डालने पर चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पुराने सदस्य होने के बाद भी इस तरह की हरकत ठीक नहीं है.

patna
हंगामा करते विपक्ष के सदस्य

किसानों की ऋण माफी को लेकर प्रदर्शन
किसानों का ऋण माफ करने की मांग पर आरजेडी के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, सदन के अंदर माले के सदस्यों ने जल जीवन हरियाली अभियान में गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने की मांग की. अपनी मांग रखते हुए माले के सदस्यों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी भी की. सदस्यों के इस व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सही तरीके से सवाल उठाने की बात कही.

patna
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा

विधान परिषद में कार्य स्थगन प्रस्ताव
दूसरी तरफ विधान परिषद में कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. ये प्रस्ताव महात्मा गांधी सेतु में घटिया स्टील लगाए जाने को लेकर लाया गया. कांग्रेस नेता ने कंपनी को काली सूची में डालने की मांग की. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण मंत्री ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. नंदकिशोर यादव एक बार भी निरीक्षण करने नहीं पहुंचे.

आरजेडी नेता सुबोध राय ने भी बिहार में हत्या की घटनाओं को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया, जबकि सदन में अल्पसूचित में चार और तारांकित में 136 प्रश्न लाए गए हैं. फिलहाल प्रश्नों का विभाग के मंत्री जवाब दे रहे हैं.

पटनाः बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डॉक्टरों की कमी की बात स्वीकार की. उन्होंने सदन में एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में डॉक्टरों के 10 हजार 6 पद स्वीकृत हैं, जिसमें मात्र 4 हजार 72 पद ही भरे हैं. उन्होंने सदन में सदस्यों को भरोसा दिलाया कि रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टरों की जल्द ही बहाली होगी.

आरजेडी विधायक शिवचन्द्र राम के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि डॉक्टरों की कमी दूर करने की प्रक्रिया जारी है. खाली पड़े छह हजार पदों पर डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, सदन में विपक्षी सदस्यों के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष के सदस्य बार-बार उंगली दिखाते हैं, यह ठीक नहीं है. मेरा स्वभाव इस तरह का नहीं है और हम उम्मीद करते हैं कि विपक्ष के लोग अच्छा व्यवहार करेंगे.

patna
विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी

विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने आरजेडी विधायक ललित यादव को बार-बार व्यवधान डालने पर चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पुराने सदस्य होने के बाद भी इस तरह की हरकत ठीक नहीं है.

patna
हंगामा करते विपक्ष के सदस्य

किसानों की ऋण माफी को लेकर प्रदर्शन
किसानों का ऋण माफ करने की मांग पर आरजेडी के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, सदन के अंदर माले के सदस्यों ने जल जीवन हरियाली अभियान में गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने की मांग की. अपनी मांग रखते हुए माले के सदस्यों ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी भी की. सदस्यों के इस व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सही तरीके से सवाल उठाने की बात कही.

patna
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा

विधान परिषद में कार्य स्थगन प्रस्ताव
दूसरी तरफ विधान परिषद में कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. ये प्रस्ताव महात्मा गांधी सेतु में घटिया स्टील लगाए जाने को लेकर लाया गया. कांग्रेस नेता ने कंपनी को काली सूची में डालने की मांग की. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण मंत्री ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. नंदकिशोर यादव एक बार भी निरीक्षण करने नहीं पहुंचे.

आरजेडी नेता सुबोध राय ने भी बिहार में हत्या की घटनाओं को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया, जबकि सदन में अल्पसूचित में चार और तारांकित में 136 प्रश्न लाए गए हैं. फिलहाल प्रश्नों का विभाग के मंत्री जवाब दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.