ETV Bharat / state

कोरोना से ठीक हुए 54 हजार मरीजों को प्लाज्मा दान के लिए प्रोत्साहित करेगा स्वास्थ्य विभाग

राजधानी में कोरोना वायरस का कहर जारी है. वहीं, अब तक कोरोना से 54 हजार मरीज स्वस्थ होकर अपने के घर लौट चुके हैं. इन मरीजों के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

health Department
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 1:57 PM IST

पटना: राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से ठीक हुये 54 हजार लोगों को प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. कोविड-19 के संक्रमण का शिकार रहे और बाद में इस बीमारी को मात देने वाले 54 हजार लोगों को सरकार प्लाज्मा दान के लिए प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है. विभाग ने सभी प्लाज्मा संग्रहण केंद्रों और अस्पतालों को एक महीने के संभावित खर्च के लिए आवश्यक राशि भी मुहैया करा दिया है.

1.19 लाख मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोविड-19 के अब तक 1.36 लाख मरीज मिले हैं. इनमें से 54 हजार ऐसे हैं जो गंभीर संक्रमण का शिकार रहे. जिनमें से अब तक कुल संक्रमितों में से 1.19 लाख स्वस्थ हो चुके हैं. 54 हजार गंभीर संक्रमित भी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार ने माना है कि गंभीर संक्रमितों के प्लाज्मा से अन्य रोगियों का इलाज संभव हो सकता है. इसी वजह से सरकार ने प्लाज्मा डोनेट करने वालों के लिए पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के प्रावधान भी किए हैं.

प्लाज्मा डोनेट के लिए करेंगे प्रोत्साहित
स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया कि कोरोना को पराजित करने वाले इन 54 हजार स्वस्थ लोगों से विभाग की टीम संपर्क करेगी और उन्हें प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रोत्साहित करेगी. उन्हें बताया जाएगा कि उनके प्लाज्मा दान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. इस योजना को अमल में लाने के पूर्व प्लाज्मा संग्रह केंद्र और अस्पतालों को आवश्यक संसाधन और सुविधाएं दी जा रही हैं. विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने माना कि प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति से लोगों को प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रेरित करने में सफलता मिलेगी.

पटना: राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से ठीक हुये 54 हजार लोगों को प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. कोविड-19 के संक्रमण का शिकार रहे और बाद में इस बीमारी को मात देने वाले 54 हजार लोगों को सरकार प्लाज्मा दान के लिए प्रोत्साहित करेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है. विभाग ने सभी प्लाज्मा संग्रहण केंद्रों और अस्पतालों को एक महीने के संभावित खर्च के लिए आवश्यक राशि भी मुहैया करा दिया है.

1.19 लाख मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोविड-19 के अब तक 1.36 लाख मरीज मिले हैं. इनमें से 54 हजार ऐसे हैं जो गंभीर संक्रमण का शिकार रहे. जिनमें से अब तक कुल संक्रमितों में से 1.19 लाख स्वस्थ हो चुके हैं. 54 हजार गंभीर संक्रमित भी पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार ने माना है कि गंभीर संक्रमितों के प्लाज्मा से अन्य रोगियों का इलाज संभव हो सकता है. इसी वजह से सरकार ने प्लाज्मा डोनेट करने वालों के लिए पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के प्रावधान भी किए हैं.

प्लाज्मा डोनेट के लिए करेंगे प्रोत्साहित
स्वास्थ्य सूत्रों ने बताया कि कोरोना को पराजित करने वाले इन 54 हजार स्वस्थ लोगों से विभाग की टीम संपर्क करेगी और उन्हें प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रोत्साहित करेगी. उन्हें बताया जाएगा कि उनके प्लाज्मा दान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. इस योजना को अमल में लाने के पूर्व प्लाज्मा संग्रह केंद्र और अस्पतालों को आवश्यक संसाधन और सुविधाएं दी जा रही हैं. विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने माना कि प्रोत्साहन योजना की स्वीकृति से लोगों को प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रेरित करने में सफलता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.