ETV Bharat / state

पटना: कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन बनाए रखना चुनौती, टीकाकरण टीम को दिया जाएगा प्रशिक्षण - बिहार अस्पताल में कोरोना वैक्सीन

बिहार में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन बनाए रखना चुनौती है. इसको लेकर टीकाकरण टीम को प्रशिक्षण दिया जायेगा. वैक्सीन के भंडारण और वितरण के समय तापमान को लेकर तमाम एहतियात बरते जाएंगे.

corona vaccine in bihar
corona vaccine in bihar
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:45 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने तमाम जिलों को तैयारी में जुटा दिया है. जिले से वैक्सीन एकत्र कर टीकाकरण कर्मियों को कोल्ड चेन को मेंटेन करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

टीम बनाने का निर्देश
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन वितरण की व्यवस्था दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोल्ड चेन को व्यवस्थित करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक कर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके लिए टीम बनाने का निर्देश दिया गया है.

प्रखंड स्तर तक कोरोना वैक्सीन
यह टीम सामान्य टीकाकरण की टीम से अलग होगी, जो मुख्य रूप से कोरोना वैक्सीन को व्यवस्थित करेगी. वैक्सीन के भंडारण और वितरण के समय तापमान को लेकर तमाम एहतियात बरते जाएंगे. प्रखंड स्तर तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना से बचाव हो सके.

फ्रीजर की व्यवस्था
टीकाकरण को लेकर जिला मुख्यालय तक दौड़ लगाने की जरूरत ना हो, इसको देखते हुए हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रखंड मुख्यालयों में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराए जाएंगे. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन को चिकित्सा सेवा की सबसे निचली इकाई तक पहुंचाने के लिए फ्रीजर की व्यवस्था करनी होगी. ताकि वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर सुरक्षित रखा जा सके.

टीकाकरण टीम को प्रशिक्षण
इसके लिए दिशा-निर्देश सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक डीप फ्रीजर की व्यवस्था होगी. टीकाकरण में लगने वाली टीम को भी टीकाकरण को लेकर आइस बॉक्स इत्यादि उपलब्ध कराने होंगे.

वैक्सीन को कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए रखने का प्रशिक्षण भी टीकाकरण की टीम को दिया जाएगा. कोरोना वैक्सीन को लेकर टीका दिलाने वाले लोगों को भी जागरूक किया जाएगा. ताकि कोई टीकाकरण से छूटे नहीं.

पटना: बिहार में कोरोना वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने तमाम जिलों को तैयारी में जुटा दिया है. जिले से वैक्सीन एकत्र कर टीकाकरण कर्मियों को कोल्ड चेन को मेंटेन करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

टीम बनाने का निर्देश
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन वितरण की व्यवस्था दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोल्ड चेन को व्यवस्थित करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक कर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके लिए टीम बनाने का निर्देश दिया गया है.

प्रखंड स्तर तक कोरोना वैक्सीन
यह टीम सामान्य टीकाकरण की टीम से अलग होगी, जो मुख्य रूप से कोरोना वैक्सीन को व्यवस्थित करेगी. वैक्सीन के भंडारण और वितरण के समय तापमान को लेकर तमाम एहतियात बरते जाएंगे. प्रखंड स्तर तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना से बचाव हो सके.

फ्रीजर की व्यवस्था
टीकाकरण को लेकर जिला मुख्यालय तक दौड़ लगाने की जरूरत ना हो, इसको देखते हुए हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रखंड मुख्यालयों में पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराए जाएंगे. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन को चिकित्सा सेवा की सबसे निचली इकाई तक पहुंचाने के लिए फ्रीजर की व्यवस्था करनी होगी. ताकि वैक्सीन को निर्धारित तापमान पर सुरक्षित रखा जा सके.

टीकाकरण टीम को प्रशिक्षण
इसके लिए दिशा-निर्देश सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक डीप फ्रीजर की व्यवस्था होगी. टीकाकरण में लगने वाली टीम को भी टीकाकरण को लेकर आइस बॉक्स इत्यादि उपलब्ध कराने होंगे.

वैक्सीन को कोल्ड चेन मेंटेन करते हुए रखने का प्रशिक्षण भी टीकाकरण की टीम को दिया जाएगा. कोरोना वैक्सीन को लेकर टीका दिलाने वाले लोगों को भी जागरूक किया जाएगा. ताकि कोई टीकाकरण से छूटे नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.