पटनाः कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश हाई अलर्ट पर है. सभी राज्यों में एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर वायरस के लक्षण का पता लगाया जा रहा है.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए डॉक्टर कर रहे जांच
पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस का अभी तक बिहार में कोई केस नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि जो बाहर से आए हैं, उनमें एक आदमी के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं और वह लड़की पीएमसीएच में एडमिट है. उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है. उम्मीद है कि बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक रिपोर्ट आ जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से बचाव के लिए है तैयार
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए काफी तैयारी की है. एयरपोर्ट पर एक चिकित्सक दल लगाया हुआ है, जो बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर वायरस के लक्षण का पता लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि खासकर उन देशों से जहां कोरोना वायरस का प्रकोप है. वहां से अगर लोग आ रहे हैं, तो उनकी विशेष जांच की जा रही है.