ETV Bharat / state

पटना: आखिरकार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए खरीदी गई PPE किट और मास्क, सुरक्षा की कई दिनों से कर रहे थे मांग

डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए PPE किट और मास्क की बड़े पैमाने पर खरीदारी हुई है. बता दें कि काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी.

health
health
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:52 PM IST

पटना: कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग लगातार प्रयासरत है. कई सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सुरक्षा कीट और मास्क की मांग लगातार की जा रही है.

इनके स्वास्थ्य के लिए विभाग ने बड़ी राहत की पहल की है. विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज ही बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा PPE किट, N95 मास्क, 3 प्लाई मार्क्स और सेनेटाइजर की खरीद की गई है.

'स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता'
संजय कुमार ने आगे बताया कि अब तक 30 हजार PPE किट, 60 हजार N95 मास्क, 1 लाख 70 हजार 3 प्लाई मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. इन सामग्रियों को स्वास्थ विभाग शीघ्र ही सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में भेजेगा. प्रधान सचिव ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा है.

जानें PPE का महत्व
PPE किट कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट कहते हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का इलाज इस किट को पहनकर ही करना चाहिए. वरना इलाज करने वाले को भी संक्रमण हो सकता है.

पटना: कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग लगातार प्रयासरत है. कई सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सुरक्षा कीट और मास्क की मांग लगातार की जा रही है.

इनके स्वास्थ्य के लिए विभाग ने बड़ी राहत की पहल की है. विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज ही बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा PPE किट, N95 मास्क, 3 प्लाई मार्क्स और सेनेटाइजर की खरीद की गई है.

'स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता'
संजय कुमार ने आगे बताया कि अब तक 30 हजार PPE किट, 60 हजार N95 मास्क, 1 लाख 70 हजार 3 प्लाई मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. इन सामग्रियों को स्वास्थ विभाग शीघ्र ही सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में भेजेगा. प्रधान सचिव ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा है.

जानें PPE का महत्व
PPE किट कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट कहते हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का इलाज इस किट को पहनकर ही करना चाहिए. वरना इलाज करने वाले को भी संक्रमण हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.