पटना: राज्य के स्कूलों में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्री के आधार पर बहाल शिक्षकों के मामले पर पटना हाईकोर्ट ने ब्यौरा मांगा है. मामले पर राज्य सरकार और निगरानी विभाग की ओर से की गई कारवाई पर भी रिपोर्ट मांगी गई है. रणजीत पंडित की जनहित याचिका पर जस्टिस एस पांडेय की खंडपीठ ने सुनवाई की.
कोर्ट को बताया गया कि इससे पहले कोर्ट ने निगरानी विभाग को इस मामले की जांच का जिम्मा दिया था. लेकिन जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी वो शिक्षक आज भी काम कर रहे हैं और वेतन ले रहें हैं. कोर्ट को यह भी बताया गया कि अभी भी बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री पर शिक्षक इन सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं.
6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई
इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार और निगरानी विभाग से की गई कार्रवाई का पूरा रिपोर्ट मांगा है. अगली सुनवाई में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है. 6 सप्ताह बाद मामले की फिर सुनवाई की जाएगी.