पटनाः बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में लोग अपने अपने तरीके पूजा-पाठ व प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित सुशांत सिंह राजपूत के आवास के पास मंदिर में हवन किया गया. लोग अभिनेता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
दोषी को सजा मिलने की कामना
राजीव नगर में सुशांत इंसाफ संस्था ने वर्ल्ड वाइड प्रार्थना सभा का आयोजन किया. जिसमें लोगों ने मिलकर एक लाख 25 हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और हवन किया. लोगों ने सीबीआई जांच पूरी होने के बाद दोषी को जल्द सजा मिलने की कामना की.
सीबीआई को दी गई जांच की जिम्मेदारी
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मामले के जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दे दी गई.
लोगों से हो रही पूछताछ
सीबीआई फिलहाल मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है और केस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है. सुशांत मामले में रोज नई बातें सामने आ रही है. पूरे देश की नजर इस मामले पर बनी हुई है और जगह जगह सुशांत को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं.