नवादाः बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है. मतदान को लेकर वृद्ध और दिव्यांग सहित आमजनों में काफी उत्साह देखा गया. सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लाइन लगी रही. .
विकास के नाम पर किया वोट
मतदाता अदीब खान का कहना है कि हमलोग विकास के मुद्दे पर मतदान करने आये हैं. वहीं, मो. अख्तर अली का कहना है जो हमारे गांव का विकास करे और समस्या को समाधान करे. ऐसे उम्मीदवार को मतदान करने आये हैं. वहीं, 80 वर्षीय बुजुर्ग साजिया खातून का कहना है हमने वोट कर दिया है. लोगों को भी मतदान करना चाहिए. साथ ही, मतदान को लेकर दिव्यांग मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.
मतदान केंद्रों पर बनाया गया हेल्प डेस्क
कोविड-19 से बचाव के लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाया गया . जहां पर मतदाताओं को सबसे पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाया गया. उनका थर्मल स्क्रीनिंग किया गया और उन्हें ग्लव्स दिए गए. उनसे सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए आग्रह भी किया गया.
बता दें कि नवादा जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ. कुल 2539 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए.