ETV Bharat / state

सरकारी आदेश से नाराज ठेला चालकों ने किया प्रदर्शन, कहा- गरीबी नहीं, गरीब लोगों को हटा रही है सरकार

ठेला चालकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन गरीब मजदूरों ने मुख्यमंत्री की सरकार को फिर से बनने के लिए वोट किया था, आज वही सरकार उनके घर को उजाड़ने में लगी हुई है.

पटना में ठेला चालकों का प्रर्दशन
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 5:46 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की ओर से शहर के प्रमुख 8 सड़कों पर ठेला गाड़ी नहीं चलने देने के आदेश के बाद ठेला चालक संघ ने चिरैयाटाड़ पुल चौराहा को जामकर आगजनी और प्रदर्शन किया, उन्होंने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. ऐसे में ठेला चालकों ने प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की ओर से दिए गए आदेश को वापस लेने की मांग की है.

ban on handcarts in patna
चिरैयाटाड़ पुल चौराहा के पास विरोध करते ठेला चालक

शहर के 8 मेन रोड शामिल
प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर के महत्वपूर्ण 8 सड़कों पर पीक-ऑवर तक तीन चक्का वाले ठेला गाड़ियों को नहीं चलाने का आदेश दिया था. इसमें एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, बेली रोड, कंकड़बाग, ओल्ड बायपास, अशोक राजपथ और गांधी मैदान शामिल है.

प्रमंडलीय आयुक्त के फैसले से नाराज हैं ठेला चालक

'घर को उजाड़ने में लगी हुई है सरकार'
प्रदर्शन और विरोध कर रहे ठेला चालकों ने कहा कि जिस समय में शहर के प्रमुख सड़कों पर ठेला परिचालन पर रोक लगाई गई है, वह समय उनकी कमाई का समय है. ठेला चालकों ने कहा कि अगर वे ठेला गाड़ी नहीं चलाएंगे तो कमाएंगे क्या. परिवार के भरण-पोषण के साथ बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी. वहीं, कई ठेला चालकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन गरीब मजदूरों ने मुख्यमंत्री की सरकार को फिर से बनने के लिए वोट किया था, आज वही सरकार उनके घर को उजाड़ने में लगी हुई है.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की ओर से शहर के प्रमुख 8 सड़कों पर ठेला गाड़ी नहीं चलने देने के आदेश के बाद ठेला चालक संघ ने चिरैयाटाड़ पुल चौराहा को जामकर आगजनी और प्रदर्शन किया, उन्होंने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. ऐसे में ठेला चालकों ने प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर की ओर से दिए गए आदेश को वापस लेने की मांग की है.

ban on handcarts in patna
चिरैयाटाड़ पुल चौराहा के पास विरोध करते ठेला चालक

शहर के 8 मेन रोड शामिल
प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर के महत्वपूर्ण 8 सड़कों पर पीक-ऑवर तक तीन चक्का वाले ठेला गाड़ियों को नहीं चलाने का आदेश दिया था. इसमें एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, बेली रोड, कंकड़बाग, ओल्ड बायपास, अशोक राजपथ और गांधी मैदान शामिल है.

प्रमंडलीय आयुक्त के फैसले से नाराज हैं ठेला चालक

'घर को उजाड़ने में लगी हुई है सरकार'
प्रदर्शन और विरोध कर रहे ठेला चालकों ने कहा कि जिस समय में शहर के प्रमुख सड़कों पर ठेला परिचालन पर रोक लगाई गई है, वह समय उनकी कमाई का समय है. ठेला चालकों ने कहा कि अगर वे ठेला गाड़ी नहीं चलाएंगे तो कमाएंगे क्या. परिवार के भरण-पोषण के साथ बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी. वहीं, कई ठेला चालकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन गरीब मजदूरों ने मुख्यमंत्री की सरकार को फिर से बनने के लिए वोट किया था, आज वही सरकार उनके घर को उजाड़ने में लगी हुई है.

Intro:पटना के प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा राजधानी के प्रमुख 8 सड़कों पर पावर ठेला गाड़ी नहीं चलने देने के आदेश के बाद राजधानी पटना के ठेला चालक संघ के द्वारा पटना के चिरैयाटांड़ पुल चौराहा को जाम कर आगजनी और प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन कर रहे थैला चालकों ने प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर द्वारा दिए गए आदेश को वापस लेने की मांग की है...


Body:सैकड़ों ठेला चालकों ने पटना के चिडियटाड़ पुल चौराहा को जाम कर सैकड़ों ठेला चालकों ने ठेला लगाकर पूरे चौराहा को जाम कर सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए

आपको बताते चलें कि पटना के महत्वपूर्ण 8 सड़कों पर तीन चक्का वाले खेला के समय में काफी बदलाव किया गया एग्जीबिशन रोड फ्रेजर रोड बोरिंग रोड बोरिंग कैनाल रोड बेली रोड कंकरबाग ओल्ड बायपास अशोक राजपथ और गांधी मैदान के चारों तरफ पिकआवर तक तीन पहिया ठेला गाड़ी नही चलने के आदेश प्रमंडलीय आयुक्त वे द्वारा जारी किए गए है.


Conclusion: पर्दर्शन कर रहे ठेला चालको ने कहा कि जिस समय शहर के प्रमुख स्थलों पर ठेला परिचालन पर रोक लगाई गई है उसी समय ठेला चालको की कमाई का समय है और अगर ठेला चालक नही कमाएंगे तो उनका परिवार का भरणपोषण और बच्चो की पढ़ाई कैसे होगी,वही कई ठेला चालको ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन गरीब मजदुरो ने नीतीश की सरकार पुनः बनावाने के लिए वोट किया था आज नीतीश सरकार उन्ही के घर उजाड़ने मे लगी हुई है ....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.