पटना: बिहार में 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा होते ही महागठबंधन में खींचतान शुरू हो गई है. राजद, कांग्रेस के बाद हम ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी का कहना है कि उनकी पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता चाहते थे कि 2 सीट मिले, लेकिन महागंठबंधन को ध्यान में देखते हुए वो एक सीट पर हर हाल में अपना उम्मीदवार उतारेंगे. मांझी की घोषणा के बाद महागठबंधन के भीतर आपसी खींचतान शुरू हो गई है.
नाथनगर से उतारेंगे कैंडिडेट
जीतन राम मांझी ने एक सीट पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए कहा कि वे चाहते थे कि 2 सीटों पर चुनाव लड़ें, लेकिन किशनगंज कांग्रेस के कोटे में जाने के कारण वो नाथनगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे. इसके लिए तेजस्वी यादव से उन्होंने बात भी की है.
- बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
- किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर समेत एक लोकसभा संसदीय सीट समस्तीपुर में उपचुनाव होने हैं.
- 21 अक्टूबर को उपचुनाव होगा.
- शनिवार को दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा की है.
- 23 सितंबर को उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होगी.