पटना: नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लेकर विरोध और समर्थन का दौर जारी है. बिहार की राजनीतिक पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा लगातार इस बिल का विरोध कर रही है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि गैर बीजेपी राज्यों को भी इस बिल के विरोध में प्रस्ताव पारित करना चाहिए. हालांकि बीजेपी ने राज्यों के स्टैंड को असंवैधानिक करार दिया है.
गैर BJP राज्यों से अपील
नागरिकता कानून के खिलाफ दो राज्यों ने विधानसभा से प्रस्ताव पारित किए हैं. अब गैर बीजेपी राज्य से भी आगे आने के लिए वकालत की जा रही है. हम पार्टी ने गैर बीजेपी शासित राज्यों से कहा है कि वो भी प्रस्ताव पारित कर केंद्र को प्रस्ताव भेजें.
HAM पार्टी करेगी समर्थन
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि हमारी पार्टी लगातार नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि जो राज्य इस बिल का विरोध करेगा, हमारी पार्टी उनके समर्थन में खड़ी रहेगी.
BJP ने राज्यों के स्टैंड को असंवैधानिक करार दिया
वहीं, बीजेपी ने राज्यों की स्टैंड की मुखालफत की है. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा है कि नागरिकता केंद्र का विषय है और केंद्र ने जो कानून बनाए हैं उसे राज्यों को मानना जरूरी है. राज्य अगर प्रस्ताव पारित कर रहे हैं तो ये पूरी तरह संवैधानिक है. राज्यों को ऐसा करने से बचना चाहिए.