पटना: महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू है. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. इसको लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने उन्हें नसीहत दी. शिवानंद तिवारी ने कहा कि अब वो पुराने नेता हो गये हैं, अब उन्हें नये लोगों को आगे बढ़ाना चाहिए.
आरजेडी नेता के इस बयान पर हम ने पलटवार किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं से ही महागठबंधन कमजोर हो रहा है. दानिश रिजवान ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जेल भिजवाने में शिवानंद तिवारी का अहम रोल था. शिवानंद तिवारी हमें राजनीति का पाठ ना पढ़ाएं.
'शिवानंद पहले एक दिशा तो तय करें'
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने यह भी कहा है कि शिवानंद तिवारी जैसे नेताओं से ही महागठबंधन में वाद-विवाद शुरू हो जाता है. दानिश रिजवान ने कहा कि शिवानंद तिवारी का बयान कभी नीतीश कुमार के पक्ष में आता है तो कभी लालू प्रसाद यादव के पक्ष में होता है. पहले वो अपनी दिशा तो तय करें.
-
पूर्वे बोले- मांझी का बयान उनका व्यक्तिगत विचार, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/mIaBdxbzh9 pic.twitter.com/cwlx9c8JWq
">पूर्वे बोले- मांझी का बयान उनका व्यक्तिगत विचार, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/mIaBdxbzh9 pic.twitter.com/cwlx9c8JWqपूर्वे बोले- मांझी का बयान उनका व्यक्तिगत विचार, तेजस्वी ही होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/mIaBdxbzh9 pic.twitter.com/cwlx9c8JWq
आरजेडी से की कार्रवाई की मांग
दानिश रिजवान ने आरजेडी नेताओं से मांग की है कि शिवानंद तिवारी पर कार्रवाई करें. इनके जैसे नेताओं से महागठबंधन में फूट की अटकलें शुरू होती हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव के साथ बुरे वक्त में खड़े थे. वहीं, शिवानंद जैसे नेता बुरे वक्त में पार्टी को छोड़कर भागने वाले लोगों में से हैं.