पटना: एनडीए में आने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अपने संगठन विस्तार में लग गई है. संगठन विस्तार को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की 5 अप्रैल से बैठक शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: सदन के अखाड़े में नीतीश के मंत्री, 'खानदान से गांधी मैदान' तक की बात, खुलेआम फरिया लेने की चुनौती
दलित वोट बैंक मजबूत करने की तैयारी
बिहार में दलित वोट बैंक को मजबूत करने और लोजपा के वोट बैंक को अपने पाले में लाने की कवायद हम पार्टी ने शुरू की है. इसको लेकर कई प्रकोष्ठ के जरिये दलितों को पार्टी ने पद भी दिया है. फिलहाल बंगाल में भी चुनाव है. पार्टी वहां भी चुनाव लड़ रही है, वहां भी दलितों को पार्टी से लगातार जोड़ा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
बंगाल चुनाव में जीत का दावा
हम के प्रवक्ता बिजय यादव का कहना है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी में ज्यादा से ज्यादा गरीबों और दलितों को जोड़ने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. सभी जगह दलित समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जुड़ रहे है, गरीबों को एक मंच पर लाकर उनको अधिकार दिलाने का काम हमारी पार्टी करेगी. जिसे लेकर लगातार दलित और गरीब बस्तियों से कार्यकर्ता बनाये जा रहे हैं. उन्होंने ने दावा किया कि बंगाल चुनाव में भी हमारी पार्टी के उम्मीदवार भी वहां भाग्य आजमा रहे हैं. जीतन राम मांझी लागातर बंगाल का दौरा कर रहे हैं. हम बंगाल में भी चुनाव जीतेंगे.