ETV Bharat / state

HAM National Executive Meeting: 'UP से बेहतर है बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति', अतीक हत्याकांड पर बोले मांझी - murder of atiq ahmed

जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति यूपी की तुलना में काफी अच्छी है. जिस तरह से पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हुई है, उससे गंभीर सवाल हो रहे हैं. ऐसा लगता है कि यह अकास्मात नहीं हुआ है, बल्कि प्लानिंग के साथ दोनों की हत्या की गई है.

पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 1:39 PM IST

हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

पटना: राजधानी पटना स्थित होटल पनाश में आज हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक हो रही है. जिसमें कई राज्यों के नेता शिरकत कर रहे है. जहां हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, प्रदेश महासचिव राजेश पांडे और हम प्रवक्ता विजय यादव सहित कई नेता मौजूद हैं. बैठक में पार्टी कई अहम फैसला भी करेगी. इस दौरान जीतनराम मांझी ने कहा पार्टी समान स्कूलिंग और गरीबों के घर फ्री बिजली सहित कई मुद्दे पर चर्चा कर रही है.

ये भी पढ़ें: HAM Iftar Party: आज जीतनराम मांझी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन, CM नीतीश समेत महागठबंधन के ये नेता होंगे शामिल

अतीक अहमद पर मांझी की प्रतिक्रिया: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि जो कुछ हुआ, वह प्लानिंग थी. आप देखिए ये लोग कहते हैं कि बिहार में जंगल राज है. अब देखिए उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने हत्या हो रही है, कैसा राज है. आप ही बताएं कि पत्रकार के भेष में हत्या कर रहे हैं और प्रशासन क्या कर रहा है. यह सोचा समझा प्लान है.

अमित शाह से मुलाकात पर क्या बोले मांझी: वहीं जब उनसे पूछा गया कि हाल में आपने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. क्या सच में एनडीए में जाने की योजना है? इस सवाल उन्होंने कहा कि ऐसा सवाल मत कीजिए. हमने साफ कर दिया है कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और मरते दम तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि इधर-उधर की बात नहीं करना है.

"देखिये हमने पहले ही बता दिया है कि अमित शाह जी से क्यों मिले थे. जहां तक बीजेपी के साथ जाने का सवाल है तो मैं फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मरते दम तक मैं नीतीश कुमार जी के साथ रहूंगा. नीतीश जी के नेतृत्व में चलना है. इससे ज्यादा क्या कहेंगे देखते नहीं हैं कि केंद्र की सरकार क्या कर रही है. कैसे युवाओं को ठगा जा रहा है. देश भर में विपक्ष एकजुट है और मोदी सरकार को गद्दी से उतारना है"- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

पटना: राजधानी पटना स्थित होटल पनाश में आज हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक हो रही है. जिसमें कई राज्यों के नेता शिरकत कर रहे है. जहां हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, प्रदेश महासचिव राजेश पांडे और हम प्रवक्ता विजय यादव सहित कई नेता मौजूद हैं. बैठक में पार्टी कई अहम फैसला भी करेगी. इस दौरान जीतनराम मांझी ने कहा पार्टी समान स्कूलिंग और गरीबों के घर फ्री बिजली सहित कई मुद्दे पर चर्चा कर रही है.

ये भी पढ़ें: HAM Iftar Party: आज जीतनराम मांझी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन, CM नीतीश समेत महागठबंधन के ये नेता होंगे शामिल

अतीक अहमद पर मांझी की प्रतिक्रिया: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि जो कुछ हुआ, वह प्लानिंग थी. आप देखिए ये लोग कहते हैं कि बिहार में जंगल राज है. अब देखिए उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने हत्या हो रही है, कैसा राज है. आप ही बताएं कि पत्रकार के भेष में हत्या कर रहे हैं और प्रशासन क्या कर रहा है. यह सोचा समझा प्लान है.

अमित शाह से मुलाकात पर क्या बोले मांझी: वहीं जब उनसे पूछा गया कि हाल में आपने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. क्या सच में एनडीए में जाने की योजना है? इस सवाल उन्होंने कहा कि ऐसा सवाल मत कीजिए. हमने साफ कर दिया है कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और मरते दम तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि इधर-उधर की बात नहीं करना है.

"देखिये हमने पहले ही बता दिया है कि अमित शाह जी से क्यों मिले थे. जहां तक बीजेपी के साथ जाने का सवाल है तो मैं फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मरते दम तक मैं नीतीश कुमार जी के साथ रहूंगा. नीतीश जी के नेतृत्व में चलना है. इससे ज्यादा क्या कहेंगे देखते नहीं हैं कि केंद्र की सरकार क्या कर रही है. कैसे युवाओं को ठगा जा रहा है. देश भर में विपक्ष एकजुट है और मोदी सरकार को गद्दी से उतारना है"- जीतनराम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.