पटना: सोमवार को हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मोकामा टाल क्षेत्र स्थित घोसवारी प्रखंड के रामनगर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक मदद दी. परिजनों ने कहा कि इस गांव में आज भी रावण राज कायम है. कम मजदूरी पर जबरन महादलित परिवारों से काम करवाना इस गांव के दबंगों और सामंती सोच वालों की नियति बन चुकी है.
2 महादलित युवकों की हत्या
परिजनों ने बताया कि अत्याचार का विरोध करने वालों का वही हाल होता है, जो 3 दिन पहले 2 महादलित युवकों के साथ हुआ. जिनकी इन्हीं दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. महादलित की हत्या की खबर आग की तरह फैलते ही राजनीतिक दलों ने इसे लपक लिया.
सबसे पहले जाप पार्टी ने महादलितों के जख्मों पर मरहम लगाया. फिर तेजस्वी यादव उनसे मिलने पहुंचे और सोमवार को हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैसेंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार चंद्रवंशी ने पीड़ितों से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद देते हुए उचित न्याय दिलाने की भरोसा दिलाया.
बिहार सरकार पर निशाना साधा
बता दें हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी उसी समुदाय से आते हैं, जिस समुदाय की यहां पीट-पीटकर हत्या हुई है. निर्मम हत्या पर अफसोस जताते हुए हम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार चंद्रवंशी ने बिहार सरकार के क्रियाकलापों को आड़े हाथों लेते हुए सुशासन पर जमकर निशाना साधा. वहीं पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने इस गांव में चल रहे रावण राज की पोल खोल कर रख दी.