पटना: बिहार के अररिया जिले में कृषि पदाधिकारी की पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी को लेकर सियासत शुरू हो गई है. हम पार्टी ने सरकार पर चौतरफा हमला बोला है और 24 घंटे में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इसके पहले जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर कार्रवाई की मांग थी.
पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से अररिया में कृषि अधिकारी ने दबंगई की और पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. उस पर उनके खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हम प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस जवान को उठक बैठक कराना और गाली गलौज करना निंदनीय है. ऐसी घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर उन्हें 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करना चाहिए.
'दबे कुचलों के साथ हो रहा अन्याय'
दानिश रिजवान ने कहा कि नीतीश सरकार में गरीब दलित दबे कुचले के खिलाफ अन्याय हो रहा है. कृषि अधिकारी ने जिस तरीके का व्यवहार किया है. उसे हम किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे लोगों का हाथ काट लिया जाएगा. दानिश रिजवान ने कहा कि कृषि अधिकारी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए और जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएं उन्हें बर्खास्त किया जाए.
क्या है मामला
गौरतलब है कि अररिया जिले के बैरगाछी के पास कृषि विभाग के वाहन से कृषि पदाधिकारी किसी काम से जा रहे थे. ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने पदाधिकारी से पास दिखाने को कहा. इसके बाद पुलिस के आला अफसरों ने चौकीदार को माफी मांगने को कहा. फिर चौकीदार ने सड़क पर गिरकर कृषि पदाधिकारी से माफी मांगी. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.