पटना: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार लगातार कई कठोर और ठोस निर्णय ले रही है. राजधानी पटना के अशोका पाटलिपुत्र होटल के बाद अब पटना के हज भवन में भी को कोरनटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. इस बाबत बीते गुरुवार को मेडिकल की टीम ने हज भवन का दौरा भी कर लिया है.
दौरे के बाद लिया गया फैसला
हज कमेटी के अध्यक्ष सोनू बाबू बताते हैं कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के कई आला अफसरों ने हज भवन का दौरा किया. हज भवन में 500 मरीजों के तय मानक के अनुसार रखा जा सकता है. सोनू बाबू का कहना है कि चूंकि मरीजों के बीच 4 से 5 फीट का फासला होना चाहिए इसलिए 500 मरीज यहां आसानी से रखे जा सकेंगे. हज भवन में पर्याप्त संख्या में चारपाई, गद्दे, चादर और तकिया का इंतजाम भी है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-hajbhawancorontaincenter-rtu-7203353_20032020150938_2003f_1584697178_401.jpg)
साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था
बता दें कि हज भवन में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी भी मौजूद हैं. इसके अलावा शौचालय की भी समुचित व्यवस्था है. सोनू बाबू कहते हैं कि हज के समय हजारों की संख्या में हज यात्री यहां आकर ठहरते हैं, इसलिए यहां पर सिर्फ डॉक्टरों की जरूरत है. इसके अलावा किसी भी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हर जगह बरते जा रहे एहतियात
बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन, पूरी दुनिया में जिस तरह से इस वायरस का प्रकोप है, उसे देखते हुए हर तरह से एहतियात बरते जा रहे हैं. सभी प्रमुख स्थानों पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था देखने को मिल रही है.