पटना: बिहार की राजधानी पटना में दुनिया के सबसे बड़े दूसरे तख्त पटना साहिब गुरुद्वारा में पिछले दस महीने से प्रबंधक कमेटी और जत्थेदार के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच प्रबंधक कमेटी ने शुक्रवार को काफी सुरक्षा के बीच नये जत्थेदार बनाने के फैसले को लेकर किया बैठक की. इसमें ज्ञानी बलदेव सिंह को जत्थेदार चुना गया. पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में काफी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.
ये भी पढ़ें: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के कार्यकारी जत्थेदार बने ज्ञानी बलदेव सिंह
बैठक में नहीं पहुंचे पूर्व जत्थेदार: प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने पटना साहिब गुरुद्वारा में एक अहम बैठक की. इस बैठक में पटना साहिब गुरुद्वारा में कार्यकारी जत्थेदार के रूप में गुरुघर में अपनी सेवा दे रहे भाई बलदेव सिंह को प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने प्रमुख जत्थेदार के रूप में चुना है. गौरतलब है कि पिछले 10 महीनों से प्रबंधक कमेटी और पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहरे मस्कीन की ओर से जुबानी जंग चल रही थी. वह इस बैठ में भी शामिल नहीं हुए.
सुरक्षा के किये गए थे पुख्ता इंतजाम: प्रबंधक कमेटी ने बैठक में सर्व सम्मति से ज्ञानी बलदेव सिंह को नये जत्थेदार के रूप में चुन लिया है. बैठक के पूर्व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. पटना साहिब गुरुद्वारा में इस मौके पर काफी संख्या में सिख समाज के लोग पहुंचे हुए थे. इस फैसले से नये जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि तनमन से गुरु महाराज की सेवा करूंगा.
"हम सब को धन्यवाद देना चाहते हैं. मुझे बहुत बड़ी सेवा मिली है. गुरु महाराज की सेवा करूंगा" -ज्ञानी बलदेव सिंह, नवनिर्वाचित जत्थेदार,पटना साहिब गुरुद्वारा