पटना: पटना एम्स के गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वो दो सालों से वहां काम कर रहा था. वहीं, मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है.
मामला पटना एम्स के करीब फुलिया टोला का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय अभिषेक कुमार नाम के युवक ने अपने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गए. उसकी सुसाइड के बारे में कोई कुछ बताने की स्थिती में नहीं था. वहीं, मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
पुलिस को नहीं दी गई सूचना
वहीं, थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि ऐसी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. बता दें कि पटना एम्स में गार्ड का काम करने वाले अभिषेक कुमार ने अस्पताल के पास ही किराये के मकान में रहता था. पिछले दो साल से एम्स में गार्ड का काम करता था.