ETV Bharat / state

ट्रेन में टिकट मांगने पर दारोगा ने पीटा, फूट-फूटकर रोते हुए TTE का Video वायरल - GRP daroga Sunil Kumar Singh

बिहार के पटना (Patna Viral Video) में एक जीआरपी के दारोगा को TTE से गुंडई करना भारी पड़ गया. दारोगा खाकी का रौब दिखाते हुए AC कोच में यात्री की सीट पर बैठ गया था, यात्री की शिकायत पर जब बुजुर्ग टीटीई उसे उठाने आए तो पीटने लगा. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटना रेल एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. जानें पूरा मामला..

GRP daroga Beaten Bhagalpur Intercity Express TTE
GRP daroga Beaten Bhagalpur Intercity Express TTE
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 4:04 PM IST

पटना: एसी कोच में सीनियर टीटीई से बदसलूकी करने वाले जीआरपी के दारोगा को पटना रेल एसपी ने लाइन हाजिर कर लिया है. दरअसल, वर्दी के नशे में चूर जीआरपी दारोगा बिना टिकट ही ट्रेन में सफर कर रहे थे. इस दौरान सीनियर टीटीई दिनेश सिंह ने यात्री के लिए रिजर्व सीट से उठने को कहा. ये सुनते ही बख्तियारपुर रेल थाना के दारोगा सुनील कुमार सिंह (Inspector Of Bakhtiyarpur Railway Police Station) अपना आपा खो बैठे और बुजुर्ग टीटीई की जमकर पिटाई (GRP Daroga Beaten TTE In Patna) कर दी. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- VIDEO: CM नीतीश की गालीबाज उप मुख्यमंत्री, छात्रों से कहा- तुम्हारा नेता है 'ह*#@*'

दारोगा ने की बुजुर्ग टीटीई की पिटाई: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से जीआरपी दारोगा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग टीटीई को पीट रहे हैं. इस दौरान आस-पास मौजूद यात्रियों के साथ ही सीनियर टीटीई भी रहम की भीख मांग रहे हैं. बताया जाता है कि भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bhagalpur Intercity Express) के एसी कोच में बुजुर्ग टीटीई दिनेश कुमार सिंह (TTE Dinesh Kumar Singh Beaten By Police) ड्यूटी पर थे.

बिना टिकट सफर कर रहा था दारोगा: यात्री के ट्रेन में पहुंचने पर बुजुर्ग टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सुनील सिंह (GRP Daroga Sunil Kumar Singh) से सीट खाली करने को कहा. सीट खाली करने की बात सुनते ही दारोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दारोगा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग टीटीई की लात घूंसों से पिटाई कर दी. इस हंगामे के कारण ट्रेन करीब 30 मिनट तक बाढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.

सुनील सिंह लाइन हाजिर: इस मामले में टीटीई ने बाढ़ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच सुनील कुमार सिंह ने भी टीटीई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस बीच जानकारी के मुताबिक दारोगा सुनील कुमार सिंह को पटना रेल एसपी ने लाइन हाजिर किया है.

दारोगा की गुंडई का वीडियो वायरल: बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बुजुर्ग टीटीई हाथ जोड़कर दारोगा से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपी दारोगा टीटीई के ऊपर लात घूंसे चलाता रहा. पिटाई करने के बाद आरोपी दारोगा सुनील सिंह अपने साथियों के साथ बख्तियारपुर स्टेशन पर उतर गया. घायल टीटीई का मोकामा स्टेशन पर डॉक्टरों ने इलाज किया. बुजुर्ग टीटीई ने कहा है कि बख्तियारपुर और मोकामा स्टेशन पर जीआरपी ने उनका आवेदन नहीं लिया. इस घटना को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों में गहरा आक्रोश देखा गया.

"हमने तो सीट खाली करने को कहा था. उनके पास टिकट नहीं थी. दारोगा बिना टिकट के ही एसी कोच में सफर कर रहे थे. यात्री के आने के बाद मैंने कहा कि यहां से उठ जाइये. मुझे दारोगा ने बहुत मारा और बख्तियारपुर में उतर गया."- दिनेश कुमार सिंह,टीटीई, भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पटना: एसी कोच में सीनियर टीटीई से बदसलूकी करने वाले जीआरपी के दारोगा को पटना रेल एसपी ने लाइन हाजिर कर लिया है. दरअसल, वर्दी के नशे में चूर जीआरपी दारोगा बिना टिकट ही ट्रेन में सफर कर रहे थे. इस दौरान सीनियर टीटीई दिनेश सिंह ने यात्री के लिए रिजर्व सीट से उठने को कहा. ये सुनते ही बख्तियारपुर रेल थाना के दारोगा सुनील कुमार सिंह (Inspector Of Bakhtiyarpur Railway Police Station) अपना आपा खो बैठे और बुजुर्ग टीटीई की जमकर पिटाई (GRP Daroga Beaten TTE In Patna) कर दी. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- VIDEO: CM नीतीश की गालीबाज उप मुख्यमंत्री, छात्रों से कहा- तुम्हारा नेता है 'ह*#@*'

दारोगा ने की बुजुर्ग टीटीई की पिटाई: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से जीआरपी दारोगा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग टीटीई को पीट रहे हैं. इस दौरान आस-पास मौजूद यात्रियों के साथ ही सीनियर टीटीई भी रहम की भीख मांग रहे हैं. बताया जाता है कि भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bhagalpur Intercity Express) के एसी कोच में बुजुर्ग टीटीई दिनेश कुमार सिंह (TTE Dinesh Kumar Singh Beaten By Police) ड्यूटी पर थे.

बिना टिकट सफर कर रहा था दारोगा: यात्री के ट्रेन में पहुंचने पर बुजुर्ग टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सुनील सिंह (GRP Daroga Sunil Kumar Singh) से सीट खाली करने को कहा. सीट खाली करने की बात सुनते ही दारोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दारोगा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग टीटीई की लात घूंसों से पिटाई कर दी. इस हंगामे के कारण ट्रेन करीब 30 मिनट तक बाढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.

सुनील सिंह लाइन हाजिर: इस मामले में टीटीई ने बाढ़ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस बीच सुनील कुमार सिंह ने भी टीटीई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस बीच जानकारी के मुताबिक दारोगा सुनील कुमार सिंह को पटना रेल एसपी ने लाइन हाजिर किया है.

दारोगा की गुंडई का वीडियो वायरल: बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बुजुर्ग टीटीई हाथ जोड़कर दारोगा से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपी दारोगा टीटीई के ऊपर लात घूंसे चलाता रहा. पिटाई करने के बाद आरोपी दारोगा सुनील सिंह अपने साथियों के साथ बख्तियारपुर स्टेशन पर उतर गया. घायल टीटीई का मोकामा स्टेशन पर डॉक्टरों ने इलाज किया. बुजुर्ग टीटीई ने कहा है कि बख्तियारपुर और मोकामा स्टेशन पर जीआरपी ने उनका आवेदन नहीं लिया. इस घटना को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों में गहरा आक्रोश देखा गया.

"हमने तो सीट खाली करने को कहा था. उनके पास टिकट नहीं थी. दारोगा बिना टिकट के ही एसी कोच में सफर कर रहे थे. यात्री के आने के बाद मैंने कहा कि यहां से उठ जाइये. मुझे दारोगा ने बहुत मारा और बख्तियारपुर में उतर गया."- दिनेश कुमार सिंह,टीटीई, भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jul 7, 2022, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.