ETV Bharat / state

दरभंगा ब्लास्ट के बाद पटना जंक्शन पर सघन चेकिंग, जीआरपी ने 9 संदिग्धों को पकड़ा

पटना जंक्शन (Patna Junction) पर बिना टिकट के घूम रहे 9 संदिग्धों को जीआरपी (GRP) ने गिरफ्तार किया है. जीआरपी इन लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही इनके बारे में विस्तृत तहकीकात की जा रही है.

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 9:06 AM IST

पटना जंक्शन पर यात्रियों के सामान चुराने वाला गिरोह सक्रिय
पटना जंक्शन पर यात्रियों के सामान चुराने वाला गिरोह सक्रिय

पटना: जीआरपी (GRP) ने पटना जंक्शन (Patna Junction) से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बिना वैध टिकट के प्लेटफार्म पर घूम रहे थे. पुलिस को देखते ही वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन खदेड़कर उन्हें पकड़ लिया गया. इन लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- Darbhanga parcel Blast: NIA की 3 सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच, IG के साथ की बैठक

संदिग्धों पर जीआरपी की नजर
दरअसल, कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले कम होते ही पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय हो रहे हैं जो यात्रियों के मोबाइल फोन, बैग आदि चोरी कर फरार हो जाते हैं. पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे पुलिस प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जाता है.

आपको बताते चलें कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुए ब्लास्ट के बाद पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. सघन जांच अभियान लगातार जारी है. हर आने-जाने वालों पर पटना जीआरपी की नजर है. किसी पर संदेह होने पर उससे पूछताछ और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा ब्लास्ट के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट, पटना जंक्शन पर चला सघन जांच अभियान

सादे लिबास में तैनात सुरक्षा कर्मी
जीआरपी थाना निरीक्षक प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि जीआरपी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जाता है. यात्रियों के साथ-साथ ट्रेनों में भी जांच की जाती है. मनचलों को पकड़ने के लिए सादे लिबास में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

'9 लोगों को जीआरपी द्वारा धर दबोचा गया है जो बिना टिकट के प्लेटफार्म पर घूम रहे थे. इस गिरोह का लक्ष्य ही होता है कि यात्रियों के मोबाइल, बैग चुराना. 9 व्यक्ति यात्रियों के भेष में अनधिकृत व्यक्ति थे जो बिना वैध टिकट के प्लेटफार्म पर घूम रहे थे. जब इन सब की नजर पुलिस पर पड़ी तो ये भागने की फिराक में थे. पुलिस ने उन्हें दौड़ कर पकड़ लिया.' : रंजीत कुमार, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना जंक्शन पर शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पटना जंक्शन रेल परिसर से लेकर ट्रेनों में पार्सल में लगातार सघन जांच हो रही है. आपको बताते चलें कि रेलवे स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पटना जंक्शन पर इन दिनों काफी चौकसी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन टिकट काउंटर के पास RPF के जवान ने की छापेमारी, 2 दलाल को किया गिरफ्तार

दरभंगा जक्शन पर ब्लास्ट के बाद पुलिस एक्टिव
दरअसल, 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कपड़े के एक पार्सल के बंडल में विस्फोट हुआ था. यह पार्सल सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से दरभंगा के किसी मो. सूफियान नामक व्यक्ति के लिए बुक किया गया था. कुलियों ने इसे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आई ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाकर जैसे ही पटका, उसमें विस्फोट हो गया.

धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई थी. पार्सल पर लिखा नाम, पता और मोबाइल नंबर छानबीन में फर्जी निकला था. बाद में इस घटना की जांच जीआरपी, बिहार एटीएस, तेलंगाना एटीएस और यूपी एटीएस ने शुरू की. गुरुवार को इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एनआईए को सौंप दी गई. एनआईए ने लखनऊ में इसको लेकर एफआईआर दर्ज की और जांच के लिए शुक्रवार को दरभंगा पहुंची.

पटना: जीआरपी (GRP) ने पटना जंक्शन (Patna Junction) से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बिना वैध टिकट के प्लेटफार्म पर घूम रहे थे. पुलिस को देखते ही वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन खदेड़कर उन्हें पकड़ लिया गया. इन लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें- Darbhanga parcel Blast: NIA की 3 सदस्यीय टीम ने शुरू की जांच, IG के साथ की बैठक

संदिग्धों पर जीआरपी की नजर
दरअसल, कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले कम होते ही पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय हो रहे हैं जो यात्रियों के मोबाइल फोन, बैग आदि चोरी कर फरार हो जाते हैं. पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे पुलिस प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जाता है.

आपको बताते चलें कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुए ब्लास्ट के बाद पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. सघन जांच अभियान लगातार जारी है. हर आने-जाने वालों पर पटना जीआरपी की नजर है. किसी पर संदेह होने पर उससे पूछताछ और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा ब्लास्ट के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट, पटना जंक्शन पर चला सघन जांच अभियान

सादे लिबास में तैनात सुरक्षा कर्मी
जीआरपी थाना निरीक्षक प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि जीआरपी द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जाता है. यात्रियों के साथ-साथ ट्रेनों में भी जांच की जाती है. मनचलों को पकड़ने के लिए सादे लिबास में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.

'9 लोगों को जीआरपी द्वारा धर दबोचा गया है जो बिना टिकट के प्लेटफार्म पर घूम रहे थे. इस गिरोह का लक्ष्य ही होता है कि यात्रियों के मोबाइल, बैग चुराना. 9 व्यक्ति यात्रियों के भेष में अनधिकृत व्यक्ति थे जो बिना वैध टिकट के प्लेटफार्म पर घूम रहे थे. जब इन सब की नजर पुलिस पर पड़ी तो ये भागने की फिराक में थे. पुलिस ने उन्हें दौड़ कर पकड़ लिया.' : रंजीत कुमार, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना जंक्शन पर शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पटना जंक्शन रेल परिसर से लेकर ट्रेनों में पार्सल में लगातार सघन जांच हो रही है. आपको बताते चलें कि रेलवे स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पटना जंक्शन पर इन दिनों काफी चौकसी बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन टिकट काउंटर के पास RPF के जवान ने की छापेमारी, 2 दलाल को किया गिरफ्तार

दरभंगा जक्शन पर ब्लास्ट के बाद पुलिस एक्टिव
दरअसल, 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कपड़े के एक पार्सल के बंडल में विस्फोट हुआ था. यह पार्सल सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से दरभंगा के किसी मो. सूफियान नामक व्यक्ति के लिए बुक किया गया था. कुलियों ने इसे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आई ट्रेन से उतारकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाकर जैसे ही पटका, उसमें विस्फोट हो गया.

धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई थी. पार्सल पर लिखा नाम, पता और मोबाइल नंबर छानबीन में फर्जी निकला था. बाद में इस घटना की जांच जीआरपी, बिहार एटीएस, तेलंगाना एटीएस और यूपी एटीएस ने शुरू की. गुरुवार को इस मामले की जांच की जिम्मेवारी एनआईए को सौंप दी गई. एनआईए ने लखनऊ में इसको लेकर एफआईआर दर्ज की और जांच के लिए शुक्रवार को दरभंगा पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.