पटना: राजधानी के कदमकुंआ में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें हिंदी के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित बहुचर्चित कहानी का अंग्रेजी अनुवाद ग्रेटेस्ट शॉर्ट स्टोरीज ऑफ प्रेमचंद नाम की पुस्तक का विमोचन हुआ. पुस्तक का विमोचन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गुलाब चंद्र राम जायसवाल ने किया. इस मौके पर साहित्यकार राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती भी मनाई गई.
पुस्तक ग्रेटेस्ट स्टोरीज आफ प्रेमचंद का विमोचन हुआ
प्रेमचंद की कहानियों में प्रकट होने वाले विचार अन्य भाषाओं में भी पाठकों तक पहुंचते हैं. इसी उद्देश्य से अंग्रेजी भाषा में पुस्तक ग्रेटेस्ट स्टोरीज ऑफ प्रेमचंद का विमोचन हुआ. पुस्तक में प्रेमचंद की छोटी-छोटी सीख देने वाली कहानियां हैं. जिसे पढ़कर समाज की समस्याओं और अवधारणाओं को समझने में लोगों को मदद मिलेगी. इस पुस्तक का अंग्रेजी रूपांतरण राम भगवान सिंह और सीआई खत्री ने किया है.
विदेशों के लोग भी रूबरू हो सकेंगे प्रेमचंद की कहानियों से
यहां पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गुलाब चंद्र राम जायसवाल ने कहा कि प्रेमचंद के उपन्यासों की जो कुछ प्रमुख कहानियां हैं, जैसे शतरंज, राम लीला, कफन, ईदगाह जैसी कहानियों का इस पुस्तक में अंग्रेजी अनुवाद है. प्रेमचंद ने समाज में जो कुरीतियां है उसे अपने उपन्यासों में जिक्र किया है. और यह आज भी प्रासंगिक है. इसलिए सभी भाषा के लोग इन कहानियों को पढ़ें. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से यह पुस्तक लिखी गई है. इंग्लिश इंटरनेशनल भाषा है. इसलिए इस पुस्तक के माध्यम से विदेशों के लोग भी प्रेमचंद की कहानियों से रूबरू हो सकेंगे.