ETV Bharat / state

UP चुनाव के प्रभारी चुने जाने के बाद बिहार लौटे BJP सांसद विवेक ठाकुर, पटना एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 7:42 AM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर का पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. विवेक ठाकुर को यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

स्वागत
स्वागत

पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी मुस्‍तैदी के साथ जुटी हुई है. चुनाव प्रभारी, सह प्रभारियों की नियुक्ति कर उन्‍हें जिम्‍मेदारी दी जा रही है. इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर (Rajya Sabha MP Vivek Thakur) को यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. सात लोगों की टीम में विवेक ठाकुर भी शामिल किए गए हैं. बुधवार की शाम सांसद विवेक ठाकुर का पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बिहार में IIMC खोलने का किया आग्रह

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर बुधवार की शाम दिल्ली से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पहुंचे. सांसद के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी. बैंड-बाजा और बुके के साथ उनका उत्साह से स्वागत किया गया. इस दौरान समर्थकों ने सांसद विवेक ठाकुर जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए देखें गए. सभी समर्थकों के उत्साह को देख सांसद भी खुश नजर आए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बोले BJP सांसद विवेक ठाकुर- कोविड 19 एवं वैक्सीन पर विपक्ष ना करे सियासत, एकजुट होकर लड़ें

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "उत्तर प्रदेश चुनाव के दृष्टिगत मुझे नई जिम्मेदारी दी गई है. जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किए गए लोक कल्याण कार्यों के आधार पर हम विजयी होंगे."

बता दें कि विवेक ठाकुर को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता भाजपा के कद्दावर नेता हैं. विवेक ठाकुर करीब ढाई दशक से भाजपा से जुड़े हुए हैं. इनका जन्‍म 1969 में हुआ था. वे पटना के संत माइकल स्‍कूल से 10वीं तक की पढ़ाई किएं. इसके बाद दिल्‍ली के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति शास्‍त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किए.

इसके बाद वे विदेश व्‍यापार में इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (Indian Institute of Foreign Trade) एमबीए और मगध विवि से लॉ की पढ़ाई की. पटना से इन्‍होंने राजनीतिक गतिविधियां शुरू की. बिहार में भाजयुमो के उपाध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय युवा मोर्चा के उपाध्‍यक्ष और कार्यसमिति सदस्‍य की भूमिकाओं में भी रहे. इस दौरान गुजरात और बंगाल में भी पार्टी के लिए काम किया. बता दें कि विवेक ठाकुर विधानसभा चुनाव में बक्‍सर के ब्रह्म्मपुर सीट से ये हार गए थे. वहीं, सन् 2014 में कुछ समय के लिए वे विधान परिषद सदस्य भी रहे.

पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी मुस्‍तैदी के साथ जुटी हुई है. चुनाव प्रभारी, सह प्रभारियों की नियुक्ति कर उन्‍हें जिम्‍मेदारी दी जा रही है. इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर (Rajya Sabha MP Vivek Thakur) को यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. सात लोगों की टीम में विवेक ठाकुर भी शामिल किए गए हैं. बुधवार की शाम सांसद विवेक ठाकुर का पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बिहार में IIMC खोलने का किया आग्रह

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर बुधवार की शाम दिल्ली से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पहुंचे. सांसद के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी. बैंड-बाजा और बुके के साथ उनका उत्साह से स्वागत किया गया. इस दौरान समर्थकों ने सांसद विवेक ठाकुर जिंदाबाद के नारे भी लगाते हुए देखें गए. सभी समर्थकों के उत्साह को देख सांसद भी खुश नजर आए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बोले BJP सांसद विवेक ठाकुर- कोविड 19 एवं वैक्सीन पर विपक्ष ना करे सियासत, एकजुट होकर लड़ें

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि "उत्तर प्रदेश चुनाव के दृष्टिगत मुझे नई जिम्मेदारी दी गई है. जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किए गए लोक कल्याण कार्यों के आधार पर हम विजयी होंगे."

बता दें कि विवेक ठाकुर को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता भाजपा के कद्दावर नेता हैं. विवेक ठाकुर करीब ढाई दशक से भाजपा से जुड़े हुए हैं. इनका जन्‍म 1969 में हुआ था. वे पटना के संत माइकल स्‍कूल से 10वीं तक की पढ़ाई किएं. इसके बाद दिल्‍ली के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति शास्‍त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किए.

इसके बाद वे विदेश व्‍यापार में इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (Indian Institute of Foreign Trade) एमबीए और मगध विवि से लॉ की पढ़ाई की. पटना से इन्‍होंने राजनीतिक गतिविधियां शुरू की. बिहार में भाजयुमो के उपाध्‍यक्ष, राष्‍ट्रीय युवा मोर्चा के उपाध्‍यक्ष और कार्यसमिति सदस्‍य की भूमिकाओं में भी रहे. इस दौरान गुजरात और बंगाल में भी पार्टी के लिए काम किया. बता दें कि विवेक ठाकुर विधानसभा चुनाव में बक्‍सर के ब्रह्म्मपुर सीट से ये हार गए थे. वहीं, सन् 2014 में कुछ समय के लिए वे विधान परिषद सदस्य भी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.