पटना : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार दौरे पर गुरुवार की शाम को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे राज भवन रात्रि विश्राम के लिए चले गए. राज भवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उनका स्वागत किया. देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजभवन जाकर रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बीच बातचीत भी हुई.
ये भी पढ़ें- JDU MLC Radha Charan Sah को भेजा गया बेऊर जेल, ED ने किया था पटना एमपीएमएलए कोर्ट में पेश
नालंदा विवि के सेमिनार में शामिल होंगे कोविंद : राजभवन की ओर से इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जारी की गई हैं. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 सितंबर को नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे. 15 सितंबर को ही रामनाथ कोविंद नालंदा से पटना लौटेंगे और शाम में दिल्ली लौट जाएंगे. रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी नजदीकियां भी रही हैं. सीएम नीतीश को जैसे ही जानकारी मिली कि राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंच गए हैं वो भी उनसे मिलने पहुंचे.
सीएम नीतीश ने भी की मुलाकात : तीनों के बीच में काफी देर तक बात हुई. राजभवन की ओर से भी इन तस्वीरों को साझा कर जानकारी दी गई. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित 'लोकतंत्र की जननी' विषय पर आयोजित सेमिनार में शामिल होने बिहार आए हुए हैं. नालंदा विश्वविद्यालय में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत 15 सितंबर को सेमिनार का आयोजन किया जा रहा. मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी पूर्व राष्ट्रपति के साथ नालंदा जाएंगे.