ETV Bharat / state

Independence Day 2022.. राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों की दीं शुभकामनाएं

Independence Day 2022 पर सीएम नीतीश कुमार ने सभी राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. वहीं बिहार के राज्यपाल ने भी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि राष्ट्रीय एकता भाईचारा, सद्भावना और सामाजिक समरसता की भावनाओं को सुदृढ करने एवं राष्ट्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर सदैव तत्पर और प्रयत्नशील रहना चाहिए.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 7:43 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 8:47 AM IST

पटना: राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार वासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. सीएम ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियां अमर है. उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है. मुख्यमंत्री ने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेलजोल, सद्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाए रखें. देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आज के दिन हम सब यह संकल्प लें हम अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे और देश को प्रगति समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. देश का नाम दुनिया में रोशन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2022 की पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई



वहीं राज्यपाल ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों तथा महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया है. अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता भाईचारा, सद्भावना और सामाजिक समरसता की भावनाओं को सुदृढ करने एवं राष्ट्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर सदैव तत्पर और प्रयत्नशील रहना चाहिए. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि राज्यवासियों के सहयोग से बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और भारत की गरिमा भी बढ़ेगी.

  • 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

76th Independence Day को लेकर पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद 14 अगस्त की देर रात तक पटना पुलिस टीम के चौक चौराहों पर सघन वाहन और इसके साथ साथ होटल लॉज में रहने वाले लोगों की देर रात तक सुरक्षा जांच करती नजर आई है. दरअसल आईबी द्वारा जारी अलर्ट के बाद पटना पुलिस के जवान स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से ही सतर्क नजर आए. पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा जारी आदेश के बाद रविवार की देर रात तक पटना के कई इलाकों में खाने वाले होटल लॉज रहने वाले लोगों के सामानों की जांच के साथ-साथ उनके आइडेंटिटी की भी जांच की गई.

ये भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में 14 अगस्त की रात को फहराया गया तिरंगा, 1947 से चली आ रही ये परंपरा

पटना: राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार वासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. सीएम ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियां अमर है. उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है. मुख्यमंत्री ने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेलजोल, सद्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाए रखें. देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए आज के दिन हम सब यह संकल्प लें हम अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे और देश को प्रगति समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. देश का नाम दुनिया में रोशन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2022 की पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई



वहीं राज्यपाल ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों तथा महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया है. अपने शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अवसर पर सभी देशवासियों को राष्ट्रीय एकता भाईचारा, सद्भावना और सामाजिक समरसता की भावनाओं को सुदृढ करने एवं राष्ट्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर सदैव तत्पर और प्रयत्नशील रहना चाहिए. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि राज्यवासियों के सहयोग से बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा और भारत की गरिमा भी बढ़ेगी.

  • 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

76th Independence Day को लेकर पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद 14 अगस्त की देर रात तक पटना पुलिस टीम के चौक चौराहों पर सघन वाहन और इसके साथ साथ होटल लॉज में रहने वाले लोगों की देर रात तक सुरक्षा जांच करती नजर आई है. दरअसल आईबी द्वारा जारी अलर्ट के बाद पटना पुलिस के जवान स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से ही सतर्क नजर आए. पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा जारी आदेश के बाद रविवार की देर रात तक पटना के कई इलाकों में खाने वाले होटल लॉज रहने वाले लोगों के सामानों की जांच के साथ-साथ उनके आइडेंटिटी की भी जांच की गई.

ये भी पढ़ें: बिहार के इस शहर में 14 अगस्त की रात को फहराया गया तिरंगा, 1947 से चली आ रही ये परंपरा

Last Updated : Aug 15, 2022, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.