ETV Bharat / state

राजपाल फागू चौहान ने IGIMS में लगवाया कोरोना का टीका

राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लगवाया. इस दौरान आईजीआईएमएस के निदेशक के साथ अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे. राज्यपाल ने कोरोना का वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि टीका लेने से उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हुई.

Governor Fagu Chauhan
Governor Fagu Chauhan
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:40 PM IST

पटना: देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने टीका लिया. इसी कड़ी में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आज आईजीआईएमएस में कोरोना वैक्सीन लिया. जहां राज्यपाल टीकाकरण कराने के बाद 30 मिनट तक डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों की निगरानी में अस्पताल में ही रुके रहे. तत्पश्चात राज्यपाल राजभवन लौट आए.

Governor Fagu Chauhan
राजपाल फागू चौहान ने कोरोना वैक्सीन लिया

यह भी पढ़ें - बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित

राज्यपाल ने कोरोना का वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि टीका लेने से उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हुई. इस दौरान उन्होंने राज्य वासियों से प्रावधान के अनुरूप कोविड से बचाव का टीका यथाशीघ्र लगवा लेने की भी अपील की.

बिहार का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन
'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए सार्थक एवं गंभीर प्रयास हो रहे हैं, जिनके संतोषजनक नतीजे सामने आए हैं. वहीं, भारत में बनी वैक्सीन दुनिया के 71 से भी अधिक देशों में भेजते हुए विश्व मानवता के कल्याण की दिशा में सार्थक पहल हुई है. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा 99.9 प्रतिशत है. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोरोना के टीकाकरण में भी बिहार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा. '- फागू चौहान, राज्यपाल

Governor Fagu Chauhan
राजपाल ने आईजीआईएमएस में लिया कोरोना वैक्सीन

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
'वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें और अफवाहों से दूर रहें. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए निर्भीक होकर सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.'- फागू चौहान, राज्यपाल

यह भी पढ़ें - RJD के पोस्टर में नीतीश 'धृतराष्ट्र' तो ये महिला कौन? स्लोगन भी पढ़ लीजिए

राज्यपाल के कोविड टीकाकरण के समय आईजीआईएमएस के निदेशक के साथ अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे. साथ ही राज्यपाल सचिवालय के कई अधिकारियों ने भी आईजीआईएमएस में कोविड का टीका लगाया.

पटना: देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने टीका लिया. इसी कड़ी में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने आज आईजीआईएमएस में कोरोना वैक्सीन लिया. जहां राज्यपाल टीकाकरण कराने के बाद 30 मिनट तक डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों की निगरानी में अस्पताल में ही रुके रहे. तत्पश्चात राज्यपाल राजभवन लौट आए.

Governor Fagu Chauhan
राजपाल फागू चौहान ने कोरोना वैक्सीन लिया

यह भी पढ़ें - बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित

राज्यपाल ने कोरोना का वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि टीका लेने से उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हुई. इस दौरान उन्होंने राज्य वासियों से प्रावधान के अनुरूप कोविड से बचाव का टीका यथाशीघ्र लगवा लेने की भी अपील की.

बिहार का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन
'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कोविड-19 से बचाव के लिए सार्थक एवं गंभीर प्रयास हो रहे हैं, जिनके संतोषजनक नतीजे सामने आए हैं. वहीं, भारत में बनी वैक्सीन दुनिया के 71 से भी अधिक देशों में भेजते हुए विश्व मानवता के कल्याण की दिशा में सार्थक पहल हुई है. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा 99.9 प्रतिशत है. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोरोना के टीकाकरण में भी बिहार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा. '- फागू चौहान, राज्यपाल

Governor Fagu Chauhan
राजपाल ने आईजीआईएमएस में लिया कोरोना वैक्सीन

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
'वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें और अफवाहों से दूर रहें. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए निर्भीक होकर सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.'- फागू चौहान, राज्यपाल

यह भी पढ़ें - RJD के पोस्टर में नीतीश 'धृतराष्ट्र' तो ये महिला कौन? स्लोगन भी पढ़ लीजिए

राज्यपाल के कोविड टीकाकरण के समय आईजीआईएमएस के निदेशक के साथ अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे. साथ ही राज्यपाल सचिवालय के कई अधिकारियों ने भी आईजीआईएमएस में कोविड का टीका लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.