नई दिल्ली/पटना: बिहार के नये राज्यपाल फागू चौहान पद ग्रहण के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. गवर्नर ने कहा कि सभी प्रदेशों में शिक्षा को लेकर कई समस्याएं हैं.
फागू चौहान ने कहा कि पद ग्रहण के बाद यहां कई राजनीतिक दिग्गजों से मुलाकात हुई. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए समय लिया हूं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि 1985 में हम दोनों एक ही पार्टी से विधायक थे. उनसे कम मुलाकात होती थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे व्यक्ति हैं.
'सत्र में देरी एक बड़ी समस्या'
प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर उन्होंने कहा कि वहां अभी शिक्षा व्यवस्था को जानेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में कमियों को दूर करेंगे. अभी बिहार में ही नहीं कई प्रदेशों में सत्रों का लेट होना एक बड़ी समस्या है. बच्चों के भविष्यों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेंगे.