पटना: सिख के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर पटना साहिब गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी मत्था टेकने पहुंचे. जहां उन्होंने ने मत्था टेका और देश प्रदेश में शांति और उन्नति की कामना की.
बता दें कि गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान ने मीडिया से बातचीत नहीं की. वहीं, गुरुगोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर पटना साहिब गुरुद्वारा में पंजाब, दिल्ली और दूसरे कई राज्यों से सिख श्रद्धालु पहुंचे हुए थे.
सीएम को दिया धन्यवाद
श्रद्धालुओं ने इस मौके पर गुरुद्वारा प्रशासन और जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है. उनलोगों ने सीएम नीतीश कुमार को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.