पटना: बिहार की राजधानी पटना में रामनवमी की उत्साह चरम पर है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से लेकर सीएम नीतीश कुमार तक रामनवमी के जुलूस का स्वागत करने डाक बंगला चौराहा ( श्रीराम चौक ) पहुंचे और जुलूस में शामिल राम, सीता और हनुमान के वेश में पहुंचे कलाकारों की आरती की. श्रीराम चौक स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बने मंच पर एक साथ राज्यपाल, सीएम, बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अन्य कई दिग्गज मौजूद थे. यहां शहर के विभिन्न इलाकों से रामनवमी की शोभायात्रा और जुलूस (Ram Navami procession in Patna) पहुंच रही है. इन शोभायात्रा का राज्यपाल, सीएम और अन्य नेताओं ने स्वागत किया. साथ ही आरती भी उतारी गई.
ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: डाक बंगला चौराहा का नाम श्री राम चौक करने की मांग, BJP बोली- भक्तों की भावना का हो सम्मान
महावीरी पताका से पटा श्रीराम चौक: राजधानी के विभिन्न मुहल्लों से रामनवमी के अवसर पर जुलूस और शोभा यात्रा निकाली गई. पूर्व की योजना के अनुसार 51 शोभा यात्रा का संगम श्रीराम चौक पर हुआ. इन शोभायात्राओं में लाखों की भीड़ शामिल है. सब लोग जय श्रीराम के जय घोष के साथ अपने-अपने निर्धारित रास्ते से होते हुए राम चौक तक पहुंचे. यहां पहले से कई गणमान्य जुलूसों के स्वगात और अभिनंदन के लिए खड़े थे. रामनवमी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. पूरा श्रीराम चौक महावीरी पताकाओं से पटा पड़ा था. हर तरफ छोटे-बड़े महावीरी पताका लहरा रहे थे. जुलूस में शामिल सभी लोगों ने पताका थाम रखी थी.
जय श्रीराम के जयघोष से राममय हुआ इलाकाः राम चौक पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पटना की मेयर सीता साहू भी मुख्य मंच पर पहुंची. इसके साथ ही राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और संबोधित भी किया. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर लोग उत्साह पूर्वक जय श्रीराम और जय हनुमान जैसे नारे लगा रहे थे. इन जयघोष से पूरा इलाका राममय हो गया था. साथ ही जुलूस में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी को भी शामिल किया गया था.
नितिन नवीन ने किया झांकियों और शोभायात्रा का अभिनंदनः झांकियों में छोटे बच्चे चेहरे पर लाल रंग लगाकर हाथों में गदा लिए वीर हनुमान, नल नील और वानर सेना का रूप लिये नजर आए. मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने तमाम झांकियों में शिरकत कर रहे कलाकारों का स्वागत और अभिनंदन किया. रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संचालकर्ता और बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने सभी माननीय सदस्यों का अभिनंदन किया और इस मंच पर तमाम राजनीतिक कटुता से अलग हटकर प्रेम भाईचारा का विहंगम दृश्य देखने को मिला. शोभायात्रा के साथ पहुंचे जो श्रद्धालु, श्री राम के भजनों पर झूमते नाचते पहुंचे. सभी में गजब का उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर लगभग लाखों से अधिक श्रद्धालु जय श्री राम का नारा लगाते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंचे.