ETV Bharat / state

बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी इशान किशन के दोहरा शतक लगाने पर बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने बंग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर इतिहास (Ishan Kishan Double Century) रच दिया. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के इस क्रिकेट खिलाड़ी को बधाई और शुभकामनाएं दी है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इशान किशन को बधाई दी
बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इशान किशन को बधाई दी
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:03 PM IST

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी इशान किशन को बधाई और शुभकामनाएं (Bihar Governor Best Wishes To Ishan Kishan) दीं हैं. राज्यपाल ने इशान किशन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है.

यह भी पढ़ें: इशान किशन ने दोहरा शतक ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पापा बोले- 'मजा आ गया'

"दूसरे खिलाड़ियों भी प्रेरणा लेंगे": वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय क्रिकेटर को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज ईशान किशन को इस मुकाम पर (CM Nitish Kumar Best Wishes To Ishan Kishan) पहुँचाया है. ईशान किशन के इस प्रदर्शन से राज्य के दूसरे खिलाड़ी भी प्रेरणा लेंगे.

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan 200: ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद परिवार में जश्न, दादी बोलीं- 'सपना पूरा हुआ'

बिहार भर में जश्न का माहौल: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. बिहार के नवादा के लाल इशान किशन के बेहतरीन खेल के लिए पूरे राज्य में जश्न का माहौल है. इशान के दोहरे शतक के बाद उनके परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ गयी. माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपनी खुशी का इजहार किया.

131 गेंदों में 210 रन की पारी खेल आउट हुए इशानः बता दें कि नवादा के लाल इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है. यह उपलब्धि उन्होंने 126 गेंदों पर हासिल (Ishan Kishan Fastest 200) की. इसके बाद इशान किशन 131 गेंदों में 210 रन बनाकर तस्किन की गेंद पर कैच आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए. भारतीय टीम की ओर से अभी तक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. इस तरह से देखा जाए तो इशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं.

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी इशान किशन को बधाई और शुभकामनाएं (Bihar Governor Best Wishes To Ishan Kishan) दीं हैं. राज्यपाल ने इशान किशन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है.

यह भी पढ़ें: इशान किशन ने दोहरा शतक ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पापा बोले- 'मजा आ गया'

"दूसरे खिलाड़ियों भी प्रेरणा लेंगे": वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय क्रिकेटर को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज ईशान किशन को इस मुकाम पर (CM Nitish Kumar Best Wishes To Ishan Kishan) पहुँचाया है. ईशान किशन के इस प्रदर्शन से राज्य के दूसरे खिलाड़ी भी प्रेरणा लेंगे.

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan 200: ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद परिवार में जश्न, दादी बोलीं- 'सपना पूरा हुआ'

बिहार भर में जश्न का माहौल: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. बिहार के नवादा के लाल इशान किशन के बेहतरीन खेल के लिए पूरे राज्य में जश्न का माहौल है. इशान के दोहरे शतक के बाद उनके परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ गयी. माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपनी खुशी का इजहार किया.

131 गेंदों में 210 रन की पारी खेल आउट हुए इशानः बता दें कि नवादा के लाल इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है. यह उपलब्धि उन्होंने 126 गेंदों पर हासिल (Ishan Kishan Fastest 200) की. इसके बाद इशान किशन 131 गेंदों में 210 रन बनाकर तस्किन की गेंद पर कैच आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए. भारतीय टीम की ओर से अभी तक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. इस तरह से देखा जाए तो इशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.