ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों के 91 लाख खातों में सरकार देगी राशि: रामसेवक सिंह - Anganwadi beneficiaries account

रामसेवक सिंह ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों के खाते में सरकार राशि ट्रांसफर करेगी. कुल 91 लाख लाभार्थियों में से लगभग 70 लाख लाभार्थियों ने खाता विवरण दे दी है. जिसमें जांच के बाद राशि दी जाएगी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 5:50 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार की योजनाओं में तेजी लाई गई है. गुरुवार को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने विभाग के तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से एक लाख 8 हजार आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जाते हैं. लॉकडाउन के कारण इन केंद्रों से जुड़े 91 लाख लाभार्थियों को सरकार सूखा राशन मुहैया करा रही है.

रामसेवक सिंह ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों के खाते में सरकार राशि ट्रांसफर करेगी. कुल 91 लाख लाभार्थियों में से लगभग 70 लाख लाभार्थियों ने खाता विवरण दे दी है. जिसमें जांच के बाद राशि दी जाएगी. लॉकडाउन पीरियड के दौरान राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है. लेकिन लाभार्थियों तक सरकार की ओर से दिए जाने वाली सुविधाओं को नकद के माध्यम से दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

पटना
समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह
'बुजुर्गों को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन'
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के 84 लाख लोगों को पेंशन दिए जाते हैं. जिनमें मुख्यमंत्री वृद्धा योजना के तहत सभी 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धों को पेंशन दिया जा रहा है. इसकी संख्या 18 लाख 50 हजार है. इसके अलावा विधवा, सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांग पेंशन योजना के तहत प्रत्येक महीने 400 रुपया दिया जाता है. वहीं, 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'टीकाकरण कराने पर 2 हजार की राशि'
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाएं, महिला के गर्भ धारण से लेकर बच्चे के जन्म तक 5 हजार रुपया सरकार द्वारा दिए जाने का प्रावधान है. जिसमें नवजात के जन्म के समय 2 हजार, बच्चे के एक साल होने पर एक हजार, वहीं, टीकाकरण कराने पर 2 हजार की राशि दी जाती है.

'सर्वे के काम में जुटीं आंगनवाड़ी सेविकाएं'
साथ ही रामसेवक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान लगभग 7 हजार कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन आए हैं. एक लाख प्रधानमंत्री मंत्री वंदना योजना के आवेदन मिले हैं. वहीं, लगभग एक लाख मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के आवेदन लॉकडाउन के दौरान प्राप्त हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे के काम में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाएं भी जुटी हुई हैं.


'नीतीश सरकार कर रही है जनता हित में काम'
समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए भी सरकार कई तरह की सहायताएं दे रही है. समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जाने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों के बाहर से आने वाली गर्भवती महिलाओं और बच्चों का नाम दर्ज कराया जा रहा है. वहीं, चुनाव के संबंध में सवाल पूछे जाने पर रामसेवक सिंह ने बताया कि नीतीश सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता नीतीश कुमार के साथ खड़ी रहेगी.

पटना: कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार की योजनाओं में तेजी लाई गई है. गुरुवार को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने विभाग के तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से एक लाख 8 हजार आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जाते हैं. लॉकडाउन के कारण इन केंद्रों से जुड़े 91 लाख लाभार्थियों को सरकार सूखा राशन मुहैया करा रही है.

रामसेवक सिंह ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों के खाते में सरकार राशि ट्रांसफर करेगी. कुल 91 लाख लाभार्थियों में से लगभग 70 लाख लाभार्थियों ने खाता विवरण दे दी है. जिसमें जांच के बाद राशि दी जाएगी. लॉकडाउन पीरियड के दौरान राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है. लेकिन लाभार्थियों तक सरकार की ओर से दिए जाने वाली सुविधाओं को नकद के माध्यम से दिए जाने का निर्णय लिया गया है.

पटना
समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह
'बुजुर्गों को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन'
उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य के 84 लाख लोगों को पेंशन दिए जाते हैं. जिनमें मुख्यमंत्री वृद्धा योजना के तहत सभी 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धों को पेंशन दिया जा रहा है. इसकी संख्या 18 लाख 50 हजार है. इसके अलावा विधवा, सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांग पेंशन योजना के तहत प्रत्येक महीने 400 रुपया दिया जाता है. वहीं, 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'टीकाकरण कराने पर 2 हजार की राशि'
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाएं, महिला के गर्भ धारण से लेकर बच्चे के जन्म तक 5 हजार रुपया सरकार द्वारा दिए जाने का प्रावधान है. जिसमें नवजात के जन्म के समय 2 हजार, बच्चे के एक साल होने पर एक हजार, वहीं, टीकाकरण कराने पर 2 हजार की राशि दी जाती है.

'सर्वे के काम में जुटीं आंगनवाड़ी सेविकाएं'
साथ ही रामसेवक सिंह ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान लगभग 7 हजार कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन आए हैं. एक लाख प्रधानमंत्री मंत्री वंदना योजना के आवेदन मिले हैं. वहीं, लगभग एक लाख मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के आवेदन लॉकडाउन के दौरान प्राप्त हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे के काम में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिकाएं भी जुटी हुई हैं.


'नीतीश सरकार कर रही है जनता हित में काम'
समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए भी सरकार कई तरह की सहायताएं दे रही है. समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जाने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों के बाहर से आने वाली गर्भवती महिलाओं और बच्चों का नाम दर्ज कराया जा रहा है. वहीं, चुनाव के संबंध में सवाल पूछे जाने पर रामसेवक सिंह ने बताया कि नीतीश सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता नीतीश कुमार के साथ खड़ी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.