पटना: अब रविवार को भी सरकारी विद्यालय खुले रहेंगे. यह फरमान चुनाव आयोग ने सभी जिले के अधिकारियों को भेजा है. दरअसल चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए आयोग दफ्तर में मुख्य चुनाव पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद यह फरमान जारी किया गया.
बैठक में आए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग के समक्ष कई सुझाव और शिकायतें रखी. इस बाबत, जेडीयू नेता नवीन आर्य ने बताया कि आयोग को बीएलओ से संबंधित हो रही परेशानियों पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया गया है. आर्य ने बताया कि सभी दलों ने भी अपने अपने बीएलओ की सूची के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.
सही होनी चाहिए वोटर लिस्ट- राजद और बीजेपी
मीटिंग में आए बीजेपी और राजद के प्रतिनिधियों का सुझाव एक जैसा ही रहा. इन दोनों दलों का भी कहना था कि बीएलओ का अधिक से अधिक संख्या में घरों तक पहुंचाना ज्यादा जरूरी है. दलों के प्रतिनिधि ने बीएलओ के लिए सरकारी स्कूलों में छुट्टी के दिन बैठने तक का इंतजाम नहीं होने की भी शिकायत आयोग के समक्ष रखी.
क्या बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी...
रालोसपा के महासचिव सत्यानंद दांगी ने बताया कि उनकी पार्टी ने भी अधिक से अधिक घरों में जाकर मतदाता सूची को सही करने की मांग की है. वहीं, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि बीएलओ के से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान अविलंब किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि रविवार या छुट्टी के दिन विशेष कैंप लगने और छुट्टी रद्द करते हुए स्कूल के कमरे खोलने का आदेश दिया जा रहा है. श्रीनिवास ने कहा कि जिलों के अफसरों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि बीएलओ को उसी कमरे में बैठाना है, जिसमें मतदान किया जाता है.