ETV Bharat / state

बाढ़ के बेलछी प्रखंड में धरातल पर नहीं दिख रही सरकारी योजनाएं

लोगों की मानें तो वार्ड में जो कार्य कराया जा रहा वह स्टिमेट के अनुसार नहीं कराया जा रहा है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर मंत्री तक की, लेकिन जांच प्रकिया सिफर रही.

author img

By

Published : May 4, 2020, 10:27 AM IST

योजना
योजना

पटना: बाढ़ के बेलछी प्रखंड के बराह पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत होनेवाला कोई भी कार्य धरातल पर नही दिख रहा है. यहां योजना का हाल अब भी बेहाल है. कई वार्डों में पानी का पाइप बिछा है तो कई जगहों पर पाइप बिछाने के बाद भी घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. कुल मिलाकर कई सरकारी योजनाएं आम लोगों की पहुंच से काफी दूर दिख रही है.

धरातल से कोसों दूर सरकारी योजनाएं
सरकार की सात निश्चय योजना समाज और राज्य को आगे बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो सकता है. लेकिन, उसके लिए जरूरी है कि योजना को जमीनी स्तर पर ठीक ढंग से लागू किया जाए. लेकिन, बाढ़ के बेलछी प्रखंड में इसकी कमी दिख रही है. नाला निर्माण, ईंट सोलिंग, पीसीसी समेत कई योजनाओं को दिखाबे के लिये तो जमीन पर उतार दिया गया है, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है.

कायाकल्प के इंतजार में सड़क
कायाकल्प के इंतजार में सड़क

कुल मिलाकर बेलछी प्रखंड के पंचायतों में यह योजना सही ढंग से लागू नहीं की जा रही है. इसकी मुख्य वजह कार्य एजेंसी की लेट लतीफी या फिर आपसी समन्वय का अभाव होना बताया जा रहा है.

'शिकायत का भी नहीं हो रहा असर'
लोगों की मानें तो वार्ड में जो कार्य कराया जा रहा वह स्टिमेट के अनुसार नहीं कराया जा रहा है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर मंत्री तक की, लेकिन जांच प्रकिया सिफर रही. अधिकारी आए और मात्र खानापूर्ति कर चले गए. वही वार्ड सदस्य रूबी देवी का कहना है कि पिछले एक साल से वार्ड में ईंट सोलिंग, नल जल योजना और पीसीसी का काम चल रहा है. कुछ वॉर्ड्स में ही ग्रामीणों की शिकायत के बाद काम रोक दिया गया है.

पटना: बाढ़ के बेलछी प्रखंड के बराह पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत होनेवाला कोई भी कार्य धरातल पर नही दिख रहा है. यहां योजना का हाल अब भी बेहाल है. कई वार्डों में पानी का पाइप बिछा है तो कई जगहों पर पाइप बिछाने के बाद भी घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. कुल मिलाकर कई सरकारी योजनाएं आम लोगों की पहुंच से काफी दूर दिख रही है.

धरातल से कोसों दूर सरकारी योजनाएं
सरकार की सात निश्चय योजना समाज और राज्य को आगे बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो सकता है. लेकिन, उसके लिए जरूरी है कि योजना को जमीनी स्तर पर ठीक ढंग से लागू किया जाए. लेकिन, बाढ़ के बेलछी प्रखंड में इसकी कमी दिख रही है. नाला निर्माण, ईंट सोलिंग, पीसीसी समेत कई योजनाओं को दिखाबे के लिये तो जमीन पर उतार दिया गया है, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है.

कायाकल्प के इंतजार में सड़क
कायाकल्प के इंतजार में सड़क

कुल मिलाकर बेलछी प्रखंड के पंचायतों में यह योजना सही ढंग से लागू नहीं की जा रही है. इसकी मुख्य वजह कार्य एजेंसी की लेट लतीफी या फिर आपसी समन्वय का अभाव होना बताया जा रहा है.

'शिकायत का भी नहीं हो रहा असर'
लोगों की मानें तो वार्ड में जो कार्य कराया जा रहा वह स्टिमेट के अनुसार नहीं कराया जा रहा है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर मंत्री तक की, लेकिन जांच प्रकिया सिफर रही. अधिकारी आए और मात्र खानापूर्ति कर चले गए. वही वार्ड सदस्य रूबी देवी का कहना है कि पिछले एक साल से वार्ड में ईंट सोलिंग, नल जल योजना और पीसीसी का काम चल रहा है. कुछ वॉर्ड्स में ही ग्रामीणों की शिकायत के बाद काम रोक दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.