पटनाः बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हो रही मारपीट और हत्या को लेकर बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार पुलिस भी इस मामले को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. जबकि जमुई में जो मजदूर के परिजन हैं वह लगातार कह रहे हैं कि उनके बेटे की हत्या हुई है. मारपीट की जा रही है. पूरे परिवार के लोग सहमे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: बोले सम्राट चौधरी- 'हम राबड़ी-तेजस्वी नहीं कि सदन छोड़कर चले जाएं, हम BJP के सदस्य हैं'
"बिहार पुलिस के मुखिया इस मामले को लेकर गलत बयानी कर रहे हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. बिहार में 17 साल से मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार गद्दी संभाले हुए हैं, इसके बावजूद बिहारियों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है आप खुद समझिए कि मुख्यमंत्री बिहार के लिए क्या कुछ कर रहे हैं. अभी भी बिहार के मजदूर दूसरे राज्यों में जाकर काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम बिहार का विकास कर रहे हैं"- सम्राट चौधरी, विधान पार्षद, बीजेपी
'बिहार नहीं संभल रहा तो इस्तीफा दें सीएम': एमएलसी सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग अच्छी तरीका से जान गए हैं कि मुख्यमंत्री किस तरह से बिहार का विकास करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहारी लोग मेरिट वाले होते हैं अभी भी पूरे देश में सबसे ज्यादा आईएएस अधिकारियों की संख्या बिहारियों की है. बावजूद इसके बिहार के मजदूर दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर हैं, ये किसकी गलती है मुख्यमंत्री जवाब दे उनसे अगर बिहार नही संभल रहा है तो इस्तीफा दें.
3 राज्यों के चुनाव परिणाम पर कही ये बातः वहीं, सम्राट चौधरी ने 3 राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर भी जमकर महागठबंधन के दलों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में 7 दलों का महागठबंधन है लेकिन उपचुनाव में 2 सीट भारतीय जनता पार्टी को मिली, जो लोक जनशक्ति पार्टी आर से नागालैंड में चुनाव नहीं जीत सकते हैं वह लोग भारतीय जनता पार्टी को क्या चैलेंज करेंगे. जो स्थिति अभी बनी हुई है उससे स्पष्ट है कि लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. बीजेपी से चुनाव जीतने का किसी भी दल में बिहार में अब क्षमता नहीं बची है क्योंकि लोग समझ गए हैं कि यह राज्य का विकास नहीं खुद का विकास करने में लगे हुए हैं.