पटना: बिहार सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए राहत भरी खबर दी है. कैबिनेट में लिए गए फैसले के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं को अब मानदेय मिलेगा. उन्हें एक हजार रुपये प्रति महीना मिलेगा. ये अब तक मानदेय से वंचित थे.
बता दें कि इस फैसले के बाद सरकार पर कुल 180 करोड़ का भार बढ़ेगा. आकंड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 94 हजार 249 आशा कार्यकर्ता कार्यरत हैं. बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है.
कुल 18 एजेंडों पर लगी मुहर:
- PRD में 41 पदों के सृजन पर कैबिनेट की मुहर
- भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद को जबरन रिटायरमेन्ट
- मुखिया को मिला अधिकार
- सूबे के नलकूपों की मरम्मती का मिला अधिकार
- कैबिनेट ने अधिकार दिए जाने पर लगाया मुहर
- गांव में नल जल के लिए लेना होगा NOC
- नलकूप और स्टेजिंग निर्माण के लिए मुखिया और CO देंगे NOC
- PHED को लेना होगा NOC
- End to End कम्प्यूटराइजेशन के लिए 84 करोड़ की राशि स्वीकृत
- बेल्ट्रोल से आउटसोर्सिंग किये गए कर्मियों को मिलेगा वेतन भत्ता आदि की सुविधा
- पटना हार्डिंग पार्क से खुलेगी पैसेंजर ट्रेन