पटनाः बिहार में खरमास माह में भी सोने-चांदी के रेट में कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है, जबकि इस महीने में सोने-चांदी से निर्मित आभूषणों (Gold Silver Price In patna) की खरीदारी ग्राहक कम कर रहे हैं. लग्न खत्म होने के कारण सर्राफा बाजार में थोड़ी सी सुस्ती जरूर नजर आ रही है. पटना में आज को 24 कैरेट सोने की कीमत 54 हजार 200 प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 48 हजार 980 प्रति 10 ग्राम है. जबकि पटना में आज चांदी 65 हजार 500 रुपये प्रति किलो है.
ये भी पढ़ेंः खरमास शुरु होते ही आभूषणों के रेट में कमी, जानें पटना में आज क्या है सोने-चांदी का दाम
सराफा बाजार की रौनक फीकी ः सोना व्यापारियों की माने तो सोने के दामों में कुछ दिनों के बाद कमी देखने को मिलेगी. व्यापारियों का मानना है कि इस माह में लोग ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही सोने चांदी की वस्तु की खरीदारी करते हैं. खरमास होने के कारण शादी विवाह नहीं होती है जिस कारण से सर्राफा बाजार पर इसका असर भी पड़ता है और दाम में भी काफी उतार चढ़ाव होता रहता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास की शुरुआत के साथ सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाने से सराफा बाजार की रौनक भी फीकी पड़ा जाती है.
हॉलमार्क सोना लोगों की पसंद: आमतौर पर 22 कैरेट सोने की ही ज्वेलरी बनती है. उसमें सोना व्यापारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी एड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉल मार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे है. बहुत से लोग सोने के भाव में गिरावट होने का भी इंतजार करते रहते हैं. जैसे ही सोने का भाव बाजारों में कम होता है, तो लोग खरीदारी करके रख लेते हैं.
ऐसे फिक्स होता है सोने चांदी का रेटः बताते चलें कि पटना में सोना चांदी का रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड फ्यूचर प्राइस पर आधारित होते हैं. इसके अलावा अन्य करेंसी मूवमेंट पर भी यह आधारित होते हैं. यदि पटना में लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं तो सोने का बिस्किट या सिक्का खरीद सकते हैं. इसके अलावा गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं. हर शहर में सोने का दाम ज्वेलरी एसोसिएशन द्वारा फिक्स किया जाता है और इसमें अधिकांश का हुआ ज्वेलर्स होते हैं जो टॉप ज्वेलर्स अपने शहर के हैं. पटना में आने वाले पर्व त्योहारों और अंतरराष्ट्रीय मार्केट इत्यादि का भी असर सोने के बाजार पर पड़ता है.